बुलन्दशहर
नेशन पब्लिक स्कूल में भी बच्चों को खिलाई गई कृमि नाशक दवा

औरंगाबाद (बुलंदशहर ) नेशन पब्लिक स्कूल में सोमवार को एल्बेंडाजोल की गोलियां खिलाई गईं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखावटी के स्वास्थ्य कर्मियों ने बच्चों को दवा खिलाई।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखावटी की टीम ने सोमवार को नेशन पब्लिक स्कूल शिव नगर पहुंच कर कक्षा आठ तक के छोटे बच्चों को कृमि नाशक दवा खिलाई। प्रधानाचार्या प्रिया अग्रवाल ने बताया कि बच्चों के पेट में कीड़े होने से उनका शारीरिक और मानसिक विकास रुक जाता है और विभिन्न बीमारियां घर करने लगती हैं। शारीरिक कमजोरी शरीर में खून की कमी चिड़चिड़ापन पैदा हो जाता है कुपोषण के शिकार हो जाते हैं गोली हमेशा चबा कर खानी चाहिए। छोटे बच्चों को पानी के साथ दवा खिलाई गई।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल