
औरंगाबाद (बुलंदशहर ) के डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लखावटी में सोमवार को परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुभारंभ प्रबंधक अर्पित ठाकुर ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी हमेशा बच्चों के हित में इस कार्यक्रम का आयोजन परीक्षा से पूर्व करते हैं। इसी कड़ी में स्कूल प्रबंधन ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता है जिससे बच्चों को जीवन की अन्य चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार किया जा सके। प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम छात्रों के लिए प्रेरणादायक है।
प्रधानाचार्य विभा शर्मा ने परीक्षा के दौरान सकारात्मक मानसिकता बनाये रखने के महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन का सीधा प्रसारण किया गया जिसे छात्र छात्राओं ने मनोयोग से ध्यान पूर्वक सुना।
कक्षा 10 के एक छात्र नितिन ने कहा कि यह कार्यक्रम हमारे लिए बहुत मददगार रहा अब मैं परीक्षा को एक डर के बजाय एक अवसर के रूप में देखूंगा। कक्षा 12 की छात्रा कशिश है कहा कि इस भाषण का सकारात्मक पहलू यह है कि हमारा आत्मविश्वास बढ़ गया है। हम सभी निडर होकर परीक्षा देंगे परिणाम चाहे जो भी हो।
सभी अध्यापकों ने बच्चों को परीक्षा के टिप्स दिए और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल