नवरात्र पर्व के प्रथम दिन मां शैलपुत्री की हुई पूजा अर्चना
मंदिरों में श्रृद्धालुओं की अपार भीड़

औरंगाबाद (बुलंदशहर )नवरात्र महोत्सव के पहले दिन मंदिरों में मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना हुई। नवरात्र पर्व के मद्देनजर मंदिरों में आकर्षक साज सज्जा की गई। सभी मंदिरों में श्रृद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ी।
प्राचीन नागेश्वर मंदिर परिसर स्थित मां दुर्गा के मंदिर में मंदिर के महंत आचार्य कुलदीप शास्त्री ने मां शैलपुत्री का मनोहारी श्रंगार किया। सैकड़ों नर-नारियों बच्चों ने मां शैलपुत्री की विधिवत पूजा अर्चना कर मनौती मांगी। मंदिर की प्रबंध समिति ने मनोहारी साज़ सज्जा कराई।
गायत्री सत्संग भवन स्थित शिव मंदिर, मेन सदर बाजार स्थित शिव मंदिर अग्रवाल धर्मशाला घासमंडी स्थित शिव साईं मंदिर, पुलिस चौकी स्थित शिव मंदिर, चामुण्डा देवी मंदिर,अजीजाबाद स्थित शिव मंदिर,मिल रोड स्थित मंदिर परिसर में भी श्रृद्धालुओं का दिन भर तांता लगा रहा ।जय माता की नारे बुलंद किए जाते रहे।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल