योगेश अग्रवाल बने रामलीला कमेटी अध्यक्ष
ध्रुव सिंघल कोषाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता उपाध्यक्ष चुने गए
औरंगाबाद (बुलंदशहर) रामलीला अभिनय मंडल की विशेष बैठक सोमवार की देर शाम मेन सदर बाजार स्थित मुरारी लाल रामरती देवी सरस्वती बालिका विद्यालय में संपन्न हुई । बैठक में योगेश कुमार अग्रवाल को सर्वसम्मति से लगातार दूसरी बार मंडल अध्यक्ष चुना गया। कोषाध्यक्ष पद पर ध्रुव सिंघल तथा उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता को चुना गया।
रामलीला मंचन गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्राचीन नागेश्वर मंदिर परिसर के समीप 26 सितंबर से शुरू होकर 13अक्टूबर तक स्थानीय कलाकारों द्वारा संचालित किया जायेगा। रामलीला मंचन को भव्य बनाने के लिए विचार विमर्श किया गया।
बैठक की अध्यक्षता राजेन्द्र प्रसाद आढ़ती ने की। संचालन पुनीत सिंघल ने किया। इस अवसर पर दीपक अग्रवाल दीनू,नितिन सिंघल,मनोज गुप्ता राजेश गोयल अग्रवाल, हिमांशु अग्रवाल मंगलसेन शर्मा एडवोकेट अंकुर अग्रवाल गौरव अग्रवाल हरेंद्र सिंह हेमंत गुप्ता संजय सिंघल विशाल कंसल पवन शर्मा राकेश कुमार, सचिन वर्मा आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल