दनकौर

श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मनाया गया ओरियन्टेशन कार्यक्रम

दनकौर:आज श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय दनकौर के समस्त संकायों के प्रथम वर्ष सत्र 2024-25 (बी0ए0, बी0कॉम0, बी0एससी0, बी0बी0ए0, बी0सी0ए0) में ओरियन्टेशन कार्यक्रम रजनीकान्त अग्रवाल एवं प्राचार्य डॉ0 गिरीश कुमार वत्स के निर्देशन में बड़े ही हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। सभी विभागों में कार्यक्रम का शुभारम्भ मांँ सरस्वती के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलन विशिष्ट अतिथि  देवेन्द्र सिंह चौधरी समाज सेवी, महाविद्यालय सचिव  रजनीकान्त अग्रवाल, प्राचार्य डॉ0 गिरीश कुमार वत्स एवं समस्त शिक्षक गणों के साथ संयुक्त रूप से किया गया।

ओरियन्टेशन कार्यक्रम के दौरान प्रथम वर्ष के छात्र/छात्राओं को महाविद्यालय के नियम, वेशभूषा (यूनिफॉर्म), पाठ्यक्रम, परीक्षा से सम्बन्धित समस्त जानकारी दी गई एवं महाविद्यालय के शिक्षकगण एवं छात्र/छात्राऐं एक-दूसरे से परिचित हुये। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 गिरीश कुमार वत्स, उपप्राचार्या डॉ0 रश्मि गुप्ता, विभागाध्यक्ष डॉ0 देवानन्द सिंह (कला संकाय),  अमित नागर (विज्ञान संकाय), श्रीमती शशी नागर (बी0बी0ए0/बी0सी0ए0), डॉ0 प्रीति रानी सेन (वाणिज्य संकाय) ने छात्र/छात्राओं को आशीष वचन देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामनाऐं की। समस्त शिक्षकगणों ने क्रमशः उपस्थित छात्र/छात्राओं को अपने-अपने विषय से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी दी। कला संकाय से- डॉ0 शिखा रानी, डॉ0 नाज़ परवीन, डॉ0 अज़मत आरा, डॉ0 प्रशान्त कुमार, डॉ0 संगीता रावल, डॉ0 अनुज कुमार भड़ाना, डॉ0 सूर्य प्रताप राघव, डॉ0 राजीव उर्फ पिंटू, डॉ0 निशा शर्मा, विज्ञान संकाय से- डॉ0 रेशा,  महींपाल सिंह,  कुशल पाल सिंह, वाणिज्य संकाय से- कु0 काजल कपासिया, श्रीमती सुनीता शर्मा, डॉ0 नीतू सिंह, बी0बी0ए0/बी0सी0ए0 संकाय से- चन्द्रेश कुमार त्रिपाठी,  अखिल कुमार,  सुशील कुमार उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!