18 वर्षीय आस्था के 6 दिवसीय सोलो शो ‘एक्जीबिट एक्सप्रेस’ का शुभारंभ
मुख्य अतिथि तलत महमूद, विशिष्ट अतिथि रवींद्र कुशवाहा, सचिन सैनी, संगीता गौतम, ज़ाहेदा खानम ने किया उद्घाटन

प्रयागराज: कलाकार कु. आस्था के चित्रों की 6 दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी का शुभारंभ मंगलवार को एनसीजेडसीसी के महात्मा गांधी आर्ट गैलेरी में हुआ। सोलो शो ‘एक्जीबिट एक्सप्रेस’ का उद्घाटन मुख्य अतिथि एमिनेंट आर्टिस्ट तलत महमूद ने फीता काटकर किया। प्रदर्शनी में लगभग 60 चित्र प्रदर्शित किए गए हैं। बड़ी बात है कि जिस काम को लोग बड़ी-बड़ी डिग्रियां हासिल कर करते हैं। वही काम महज़ 18 वर्ष की छोटी उम्र में कु.आस्था ने इसी वर्ष इंटरमीडिएट पास कर इस बड़े काम को कर दिखाया।
विशिष्ट अतिथियों में ललित कला अकादमी के मा० सदस्य रवींद्र कुशवाहा, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रो० डॉ सचिन सैनी,एसएस खन्ना की प्रो. संगीता गौतम एवं खानम आर्ट गैलरी की निदेशक डॉ. जाहेदा खानम ने कलाकार आस्था द्वारा बनाए गए चित्रों की खूब तारीफ की। कहा कि इतनी छोटी उम्र में सोलो शो करना चुनौतीपूर्ण कार्य है।
इसके पूर्व कलाकार कु. आस्था ने सभी मेहमानों का बुके व शाल देकर स्वागत किया और कहा मैंने अपने गुरु तलत महमूद से बहुत कुछ सीखा और आज चित्रकला प्रदर्शनी भी उन्ही के निर्देशन में लगी है। प्रदर्शनी में मेरे बचपन से लेकर आज तक के चित्र लगे हैं। इस मौके पर सीनियर आर्टिस्ट नागेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, कसीम फारुकी, राजेंद्र भारती, कावेरी विज़, प्रतिभा पांडे, अजय मालवीय, ज्योतिर्मय घोष एवं परिवार, समसुल हक, जरगाम हैदर बाबाजी, मैनेजर मोहम्मद इमरान प्रिंसिपल रेशमा अफरोज़ अफरोज, साहित्यकार इमरान खान के अलावा अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
आस्था के पिता पवन यादव, माता रंजीता बोस, डीआर बोस, नानी संध्या बोस एवं बहन आद्याश्री ने आस्था के काम के प्रति प्रसन्नता व्यक्त किया। पिता पवन यादव ने सभी मेहमानों का धन्यवाद किया एवं आस्था के उज्जवल भविष्य की कामना की।