राजस्थान

5 हजार रूपए की रिश्वत लेते ग्राम पंचायत 90 जीबी का सुरक्षा गार्ड गिरफ्तार

एसीबी चौकी श्रीगंगानगर ने कार्रवाई को दिया अंजाम,प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत आवास की पहली किस्त की एवज में मांगी थी रिश्वत

अनूपगढ़:भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो एसीबी ने गुरूवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अनूपगढ़ के ग्राम पंचायत 90 जीबी के सुरक्षा गार्ड को 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी के एडिशनल एसपी पवन मीणा के नेतृत्व में श्रीगंगानगर एसीबी चौकी द्वितीय ने कार्यवाही को अंजाम दिया गया।

एसीबी के महानिदेशक पुलिस डॉ रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत आवास की पहली किस्त की एवज में सुरक्षा गार्ड राजकुमार को 5 हजार की रिश्वत लेते दबोचा गया।

उन्होंने बताया कि एसीबी चौकी श्रीगंगानगर-द्वितीय को परिवादी की शिकायत मिली कि उसकी पत्नी के नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत आवास की पहली किश्त जारी करने की एवज में राजकुमार सुरक्षा गार्ड, ग्राम विकास अधिकारी व एलडीसी ग्राम पंचायत 90 जीबी के लिये 6000 रूपये की रिश्वत की मांग कर रहा है।

शिकायत पर राजेश सिंह उपमहानिरीक्षक पुलिस-तृतीय के सुपरविजन में एसीबी श्रीगंगानगर के एडिशनल एसपी पवन कुमार मीणा नेतृत्व मे डीएसपी वेदप्रकाश लखोटिया एवं ब्यूरो स्टाफ के ट्रेप कार्यवाही करते हुये आरोपी सुरक्षा गार्ड राजकुमार को परिवादी से उसकी पत्नी के नाम से स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किश्त जारी करवाने की एवज में 5000 रूपये रिश्वत राशि लेते हुये रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।

रिपोर्ट- डी एल सारस्वत

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!