सीमा सुरक्षा बल की 23वीं वाहिनी द्वारा सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन
कार्यक्रम मे बीएसएफ ने स्कूलों एवं स्वास्थ्य केंद्रों को वितरित किया सामान

कार्यक्रम के दौरान मेडिकल कैंप और प्रतियोगिताओं का हुआ फाइनल मुकाबला
अनूपगढ़: सीमा सुरक्षा बल की 23वीं वाहिनी द्वारा अनूपगढ़ के गांव 30 एपीडी के विद्यालय में सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया गया। कार्यक्रम के तहत मेडिकल कैंप का आयोजन हुआ तथा विद्यालय को स्टेशनरी और खेल सामान वितरित किया। कार्यक्रम के दौरान वॉलीबॉल और कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया। कार्यक्रम में बीएसएफ के अधिकारियों एवं जवानों तथा ग्रामीणो एवं स्कूली बच्चों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ 23वीं वाहिनी के कमांडेंट गुरूराज ने किया। सिविक एक्शन कार्यक्रम में ग्राम 30-एपीडी, 29-एपीडी, 11 के, 9-एलएसएम, 1-बीएसएम, 18-पी, 14-के, 4-एमएसआर, 27-ए, 22-पीटीडी, 22-पी, खमीशा, इंद्रा बस्ती, 26-ए के ग्रामीणो व स्कूल के बच्चों को 80 स्कूल बैग, शेनेटरी नैपकीन वैंडिंग मशीन, दरी तथा 4 फुटबाल, 14 वालीबाल, 7 वालीबाल नैट सहित अन्य खेल उपकरण, 9 मधुमक्खी पालन बॉक्स तथा 195 टी-शर्ट सहित अन्य सामान का वितरण किया गया। मेडिकल कैम्प में 283 मरीजों का निःशुल्क उपचार
सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत लगाए गए मेडिकल कैंप में डॉ. दीपीका एम उप कमाण्डेंट/एसएमओ 23वीं वाहिनी, डॉ दिनेश कुमार(एमबीबीएस), डॉ तनुज शर्मा व डॉ विनोद डाबला ने ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की। जांच के दौरान डॉक्टरों ने मरीजों का उपचार कर बीएसएफ की ओर से दवाई व मेडिकल से संबंधित वस्तुओं का वितरण किया। मेडिकल कैंप में लगभग 283 मरीजों का उपचार किया गया व दवाईयां वितरण की गई। साथ ही ग्राम 30-एपीडी, 27-ए, 4-एमएसआर और 18-पी के उप स्वास्थय केंद्र को मेडिकल से संबधित सामान जैसे हिमोग्लोबिन मीटर, मैडिसीन रैक, मरीज स्टुल, गलुको मीटर नैबुलाईज़र मशीन आदि का वितरण किया गया।
सिविक एक्शन प्रोग्राम भारत सरकार का कार्यक्रम
कार्यक्रम के दौरान गुरूराज ने ग्रामीणों को बताया कि सिविक एक्शन प्रोग्राम एक भारत सरकार का कार्यक्रम है जिसके तहत सीमावर्ती गांवों में रहने वाले जरूरतमंद ग्रामीणों व सामुदायिक केंद्रों में सामान मुहैया कराना होता है।
कबड्डी और वॉलीबॉल का हुआ फाइनल मुकाबला
सिविक एक्शन कार्यक्रम के दौरान 17 फरवरी से शुरू हुई वालीवाल और कब्बडी खेलों का फाईनल मैच खेला गया। वही बीएसएफ द्वारा विनर टीम और रनरअप टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।
रिपोर्टर – डी एल सारस्वत(ग्लोबल न्यूज़ 24×7)