अस्थाई गौशाला में मर रहे हैं गौवंश
कोई देखने वाला नहीं ना चारा ना इलाज पीने का पानी तक मौहस्सर नहीं

औरंगाबाद( बुलंदशहर )कोडा शमसाबाद की कान्हा गौशाला में गौवंश पानी चारे और समूचित इलाज के अभाव में अकाल मृत्यु के शिकार हो रहे हैं। बदहाली का आलम यह है कि अकाल मृत्यु के शिकार गौवंश को समुचित रुप से दफ़न करने की भी आवश्यकता नहीं समझी जाती।
हिंदू संगठनों की शिकायत पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गौवंशों की दुर्दशा देखकर जिम्मेदारों को मौके पर बुलाया और जेसीबी मशीन से मृत गौवंश अवशेषों को जमीं दरोज कराया।
भले ही योगी सरकार गौवंश सुरक्षा और उनके समुचित भरण पोषण के लिए तमाम प्रयास अस्थाई कान्हा गौशालाओं में करने का दावा कर रही है लेकिन हकीकत इसके कोसों दूर नज़र आती है। ताज़ा तरीन मामला ब्लाक जहांगीराबाद अंतर्गत ग्राम पंचायत कोड़ा शमसाबाद अस्थाई गौशाला का सामने आया है। दो तीन दिन पूर्व एक ग्रामीण यश भड़ाना ने गौशाला में मरणासन्न अवस्था में कुछ गौवंश देखे । मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए उसने गौशाला में मर रहे गौवंश को पानी पिलाने का प्रयास किया लेकिन गौशाला के गेट पर ताला लगा हुआ था। बामुश्किल उसने अंदर घुस कर पानी पिलाने का प्रयास किया लेकिन मरणासन्न अवस्था में गौवंश पानी भी नहीं पी सके। शुक्रवार को उसने कुछ लोगों को साथ लेकर मौके पर पहुंचकर गौशाला की दुर्दशा का विडियो बनाने का प्रयास किया तो गौशाला का केयर टेकर लठ्ठ लेकर भिड़ गया। ग्रामीणों की सूचना पर थाना प्रभारी वरुण शर्मा ने मय फोर्स मौके पर पहुंचकर गौशाला की दुर्दशा देखकर जिम्मेदारों को मौके पर बुलाया। गौ शाला में चारे पानी साफ सफाई और चिकित्सा व्यवस्था बदहाल पायी गई। एक गौवंश मृत पड़ी मिली जिसके शरीर पर कीड़े मकोड़ों को भी देखा गया। डी पी आर ओ नवीन कुमार मिश्रा ने शीध्र व्यवस्था सुचारू कराने की बात कही है खंड विकास अधिकारी मनीष मिश्रा ने शीध्र मौक़ा मुआयना करने का आश्वासन दिया,
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल
Agrawal