ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से तुगलपुर की समस्याओं को लेकर होगी आर पार की लड़ाई – ओमवती

ग्रेटर नोएडा:आज भाकियू के आवाहन पर 30 जुलाई को गलगोटिया यूनिवर्सिटी के सामने यमुना एक्सप्रेसवे अंडरपास के नीचे होने वाली महापंचायत को लेकर आज किसान गोष्ठी गांव तुगलपुर में की जिसकी अध्यक्षता दयाचंद ने एवं संचालन अनित कसाना एवं सुनील प्रधान ने किया ग्रामवासी अजीत गैराठी ने बताया हमारे गांव तुगलपुर में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को जमीन दी थी जो आज परी चौक एक विश्व में प्रसिद्ध जगह बनी हुई है और हमारे गांव में गंदगी का अंबार लगा हुआ है भगत सिंह प्रधान ने बताया हमारे गांव में 6% के किसान कोट के प्लॉट अभी तक नहीं दिए गए हैं हमारे गांव में बारात घर नहीं है जहां पर गांव के लोग अपने शादी विवाह के प्रोग्राम कर सके विनोद पंडित  ने बताया हमारे गांव का झांडे वाला मंदिर बहुत ही प्राचीन मंदिर है हमारे गांव तुगलपुर और मंदिर के बीच में हाईवे होने के कारण मंदिर आने जाने वाले लोगों के आए दिन एक्सीडेंट होते रहते हैं जो एक बहुत ही गंभीर समस्या है

हमने प्राधिकरण से कई बार अंडरपास बनाने की मांग की लेकिन प्राधिकरण के द्वारा अभी तक निर्माण कार्य नहीं कराया गया है सीवर ओवरफ्लो होते रहते हैं अगर समस्याओं का समाधान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने जल्द नहीं कराया तो हम सभी ग्रामवासी 30 तारीख को होने वाली महापंचायत गलगोटिया यूनिवर्सिटी अंडरपास के नीचे ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचेंगे और अपनी समस्याओं से भारतीय किसान यूनियन एवं अधिकारियों के सामने रखेंगे और जब तक समस्याओं का समाधान नहीं होगा हम वहां से नहीं आएंगे

पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने बताया तुगलपुर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का सबसे पहले अधिकरण का गांव है इस गांव में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को सबसे ज्यादा विकास जैसे बारात घर पार्क ओपन जिम बुजुर्गों के लिए पेंशन गांव के चौराहों पर बैठने के लिए कुर्सियां स्ट्रीट लाइट एवं हाई मास्क लाइट लगनी चाहिए थी लेकिन प्राधिकरण का गांव के प्रति विकास कार्य में कोई योगदान नहीं है जिससे गांव की हालत बद से बदतर हो रही है अभी तक ग्रेटर नोएडा प्राधिकार ने तुगलपुर गांव में भी आबादियों का निस्तारण नहीं किया है पिछली बार ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने झांडे वाले मंदिर के लिए अंडर पास बनने पर सहमति बनी थी लेकिन प्राधिकरण ने आज तक अंडरपास के कार्य को शुरुआत नहीं की है 30 जुलाई को होने वाली महापंचायत में इन समस्याओं को प्रमुखता से रखा जाएगा और जब तक समाधान नहीं होगा धरना जारी रहेगा,

इस मौके पर सुनील इंद्रजीत सतपाल सिंह नेत्रपाल नेताजी वेदपाल मोहित गैराठी उमेद सिंह रिंकू गैराठी जयवीर इंद्रीश श्रीनिवास राम हर्ष जोगिंदर चेची कपिल गैराठी इरशाद शमशाद अजीत अधना रॉबिन नागर सुरेंद्र नागर अजीत पाल नंबरदार वीरू ठेकेदार सुबे राम मास्टर धनीराम मास्टर गुल हसन ओमवती कृष्णा सविता मिथिलेश सुरेश राजेश विमलेश धर्मावती विमला कुसुम बबीता पूनम रीता आदि सैकड़ो किसान एवं महिलाएं मौजूद रही,

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!