कांवड़ यात्रियों का पंजाब नैशनल बैंक छपरौला ने किया भव्य स्वागत

छपरौला:श्रावण मास के पावन अवसर पर विभिन्न जगह से आए कांवड़ यात्रियों का आज पंजाब नैशनल बैंक छपरौला स्थित श्री हरशरण शर्मा काम्प्लेक्स परिसर में भव्य स्वागत किया गया।
सैकड़ों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु “हर-हर महादेव” के जयकारों के साथ नगर में प्रवेश कर रहे हैं।
स्थानीय प्रशासन और लोगों ने मिलकर इन श्रद्धालुओं के स्वागत हेतु विशेष व्यवस्थाएं की हैं,कहीं फूलों की वर्षा की गई, तो कहीं भजन और ढोल-नगाड़ों के साथ उनका अभिनंदन किया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि –कांवड़ यात्री भगवान शिव के सच्चे भक्त होते हैं,उनकी सेवा करना सौभाग्य की बात है। यह परंपरा केवल आस्था नहीं,बल्कि हमारे सांस्कृतिक मूल्यों का प्रतीक है। कांवड़ यात्रा के दौरान समस्त जनपद में आध्यात्मिक वातावरण बना हुआ है।श्रद्धालुओं के जयकारों से शहर गूंज रहा है और हर कोई भगवान शिव के इस अनन्य रूप में लीन दिखाई दे रहा है। इस अवसर पर श्री प्रमोद शर्मा,सतेंद्र वत्स,नितिन शर्मा,व समस्त शिवभक्तों ने कावड़ यात्रियों का स्वागत अभिनंदन किया।