महापंचायत में उठाए गए किसानों के मुद्दों को लेकर ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण में जिला अधिकारी मेघा रूपम की अध्यक्षता हुई वार्ता

ग्रेटर नोएडा: भारतीय किसान यूनियन की एक मीटिंग ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में जिला अधिकारी मेघा रूपम जी की अध्यक्षता में हुई जिसमें ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रवि एनजी एसीईओ सुनील कुमार, सौम्या श्रीवास्तव नोएडा प्राधिकरण के एसीओ संजय खत्री यमुना प्राधिकरण के सीईओ राकेश कुमार ओएसडी शैलेंद्र सिंह पुलिस विभाग ज्वाइंट सीपी राजीव नारायण डीपी साद्दमिया एवं अन्य प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ करीब 4:30 घंटे वार्ता चली जिसमें भारतीय किसान यूनियन के पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना के नेतृत्व में 30 जुलाई को गलगोटिया यूनिवर्सिटी यमुना एक्सप्रेसवे अंडर पार पर हुई महापंचायत के मुद्दों को लेकर ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के सभागार में संपन्न हुई संगठन के पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने बताया किसानो के 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा,आबादी निस्तारण,बैक लीज, 10% आवासीय प्लॉट, शिक्षा ,चिकित्सा, युवाओं को रोजगार सहित आदि समस्याओं को लेकर 30 जुलाई को गलगोटिया यूनिवर्सिटी के सामने अंडरपास पर एक महापंचायत का आयोजन भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किया गया था जिसमें ११ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी एवं ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण नोएडा विकास प्राधिकरण एवं यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों को जिसमें सभी मुद्दों को लेकर प्राधिकरण के सभागार में किसानों को मुद्दों के समाधान के लिए करीब 4:30 घंटे मीटिंग चली जिसमें सभी समस्याओं को लेकर प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया युवाओं को रोजगार के लिए एक नोडल अधिकारी तीनों प्राधिकरण में लगाने का जल्दी आश्वासन मिला तुगलपुर गांव और झंडे वाले मंदिर के रास्ते को लेकर जल्दी फुट ओवर ब्रिज बनाने के लिए 15 दिन का समय ग्रेटर नोएडा के सीईओ ने लिया तीनों प्राधिकरण के अधिकारीयो ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और मीडिया प्रभारी सुनील प्रधान ने बताया तीनों विकास प्राधिकरण में अलग-अलग मीटिंग कर किसानों के समाधान का नया रास्ता बनाया जिसमें 14 जुलाई को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में किसानों की समस्याओं को एवं गांव के विकास को लेकर मीटिंग होगी जिसमें सभी प्रोजेक्ट के अधिकारी एवं एसडीएम पटवारी एवं अन्य अधिकारी मौजूद होंगे,
इस मौके पर राजीव मलिक राजे प्रधान रॉबिन नागर सुरेंद्र नागर अनित कसाना बाबा अजीत अधाना धर्मपाल स्वामी बेली भाटी लाला यादव अमित डेढा गजेंद्र चौधरी भगत सिंह प्रधान विनोद पंडित धनीराम मास्टर सुबे राम मास्टर बेग राज प्रधान गजेंद्र चौधरी धर्मेंद्र नेताजी अविनाश तवर सतपाल अवाना गुल हसन अजीत गैराठी चाहतराम मास्टर अर्जुन प्रधान राजमल जोगिंदर चेची कपिल तवर संजू बसोया संजीव बसोया अमित भाटी सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे,