ग्रेटर नोएडा
शिक्षकों की समस्याओं को लेकर जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ प्रतिनिधि मण्डल ने सौंपा ज्ञापन

ग्रेटर नोएडा:आज शिक्षकों की समस्याओं के सम्बन्ध में जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मण्डल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री राहुल पंवार से मुलाक़ात करके ज्ञापन दिया। शिक्षकों की समस्याओं जैसे चयन वेतनमान, वेतन बहाली,बीआरसी कार्यालय/बीएसए कार्यालय पर आवेदन पत्रों/प्रार्थना पत्रों की रिसीविंग,विद्यालय पेयरिंग,विद्यालय में सफाई व्यवस्था,कायाकल्प आदि मुद्दों पर समाधान के लिए वार्ता की।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय ने उपरोक्त समस्याओं का अति शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधि मण्डल में जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष नागर, मेरठ मण्डल अध्यक्ष उमेश राठी,जिलाध्यक्ष निरंजन सिंह नागर मौजूद रहें।