नोएडा

गणेश चतुर्थी पर हुआ आयोजन दिव्यांग बच्चों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुति

नोएडा: सेक्टर-70 फर्स्टवन रिहैब फाउंडेशन ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर बुधवार को गणेश प्रतिमा की स्थापना कर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों ने गणेश के जन्म की कहानी पर आधारित नाटक का मंचन किया। इस दौरान शोभिता, स्नेहा, खुशी, आराध्या, नैतिक, वंश, सारांश, और एंजेल जैसे बच्चों ने गणेश जी की कहानी पर आधारित नाटक का मंचन किया।

कार्यक्रम में बच्चों के माता-पिता भी उपस्थित थे।फाउंडेशन के निदेशक डॉ. दीक्षा श्रीवास्तव और डॉ. महिपाल सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. सुष्मिता भाटी, और डिजिटल मीडिया प्रबंधक सौम्या सोनी मौजूद थे। केंद्र प्रबंधक सुरभि जैन ने कहा कि ऐसे आयोजन दिव्यांग बच्चों को समाज में आत्मविश्वास की भावना प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!