नाबालिग बालिका से जबरन मूंह काला करने का नामजद आरोपी गिरफतार

औरंगाबाद (बुलंदशहर)रामगढ़ में हुए नाबालिग बालिका से जबरन बलात्कार के आरोपी को पुलिस ने बंदी बनाकर जेल भेज दिया। पुलिस ने यह गिरफ्तारी खास मुखबिर की सटीक सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए की।
शनिवार की देर शाम ग्राम रामगढ़ में एक तेरह वर्षीय बालिका से गांव के ही एक युवक ने घर से अगवा कर जबरन मूंह काला किया था। पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने पाक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर नामजद आरोपी को तलाश किया लेकिन आरोपी युवक पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा।
थाना प्रभारी वरुण शर्मा को खास मुखबिर से सूचना मिली थी कि अभियुक्त अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी के कृषि फार्म के पास मौजूद है। थाना प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त रिंकू सिंह पुत्र शिवकुमार निवासी रामगढ़ को मौके पर पहुंचकर बंदी बना लिया। अभियुक्त को जेल भेज दिया गया।
पुलिस टीम में थाना प्रभारी वरुण शर्मा उप निरीक्षक सतेंद्र प्रताप सिंह हैड कांस्टेबल ललित कुमार कांस्टेबल प्रेमपाल सिंह शामिल रहे।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल