दनकौर
भाकियू (लोकशक्ति) का अनिश्चितकालीन धरना जारी

दनकौर : आज भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) का अनिश्चितकालीन धरना भगवान सिंह मीणा की अध्यक्षता में तथा मास्टर श्यौराज राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) का अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा और सभी पदाधिकारियों ने 15सितंबर को पदाधिकारियों की बैठक बुलाने का निर्णय लिया गया ताकि 15सितंबर को जो अधिकारियों को समय दिया गया था वह पूरा हो जाएगा उसके बाद आगे की रणनीति पर सर्व सम्मति से विचार विमर्श कर फैसला लिया जाएगा आज के धरने पर सुनील सिंह दिनेश कुमार गज़ब सिंह लखपत सिंह नरेश भाटी, नरसिंह , शीले रावत ओमपाल सिंह हरिओम भाटी उपस्थित रहे।