भाकियू(लोकशक्ति) का 45वें दिन भी जारी रहा धरना

मिर्जापुर:आज चंद्रपाल भाटी की अध्यक्षता में तथा मास्टर श्यौराज राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) के नेतृत्व में धरना लगातार 45वें दिन भी जारी रहा।आज धरने को चलते हुए पूरे 45दिन यानी कि पूरा डेढ़ माह हो गया और प्राधिकरण के अधिकारियों की नींद नहीं खुली और न ही किसानों की मांगों के प्रति जिला प्रशासन व प्राधिकरण प्रशासन आराम की नींद सो रहा है और कोई भी जनप्रतिनिधि या अधिकारियों को किसानों की चिंता नहीं है पूरी बरसात निकल गई और धरने पर बैठे किसान मच्छरों से जूझते रहे और अधिकारी सोते रहे।
आज के धरने पर सभी पदाधिकारियों ने विचार विमर्श करने के बाद 15 सितंबर को कार्यकारिणी की बैठक बुलाकर आगे रणनीति तय करने तथा धरने को धार देने का फैसला लिया गया।आज के धरने पर टीकम सिंह, मनवीर सिंह, महेंद्र सिंह, शीले सिंह, दिनेश कुमार, रमेश कुमार,ओमी,सिब्बू मुखिया, धर्मवीर, घनश्याम भाटी लखपत सिंह, शिवचरण आदि पदाधिकारी मौजूद रहे,





