
औरंगाबाद (बुलंदशहर )आर के पब्लिक स्कूल में शनिवार को हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान वक्ता बच्चों ने राष्टृभाषा हिंदी अपनाने और इसका समुचित प्रचार प्रसार और उपयोग पर जोर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य संदीप गर्ग ने मां सरस्वती एवं मां भारती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके किया । अपने संबोधन में उन्होने बच्चों को बताया कि संविधान सभा ने 14 सितंबर 1949 को हिंदी भाषा को राजभाषा का दर्जा दिया था तभी से इस दिन को पूरे देश में राष्ट्रीय हिंदी दिवस के रुप में मनाया जाता है।हम सभी को अपनी मातृभाषा हिंदी का सम्मान करना चाहिए और जहां तक संभव हो हिन्दी का प्रयोग करना चाहिए।
इस अवसर पर अनेक शिक्षक शिक्षिकाओं, छात्र छात्राओं ने हिंदी भाषा पर व्याख्यान दिए और हिंदी भाषा को अपनाने पर जोर दिया। निबंध प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे बच्चों को प्रबंधक शाहिद अली ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उन्होने कहा कि हमें सभी भाषाओं का सम्मान करना चाहिए और हिंदी भाषा पर गर्व करना चाहिए। सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल





