“मन की बात” के 126वें संस्करण को भारतीय जनता पार्टी, ग्रेटर नोएडा मण्डल के सभी 118 बूथों पर सुना

ग्रेटर नोएडा:आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मासिक रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” के 126वें संस्करण का श्रवण भारतीय जनता पार्टी, ग्रेटर नोएडा मण्डल के सभी 118 बूथों पर किया गया।
मण्डल अध्यक्ष अर्पित तिवारी के नेतृत्व में तथा मन की बात कार्यक्रम के संयोजक एवं मण्डल महामंत्री, ग्रेटर नोएडा मुकेश दीक्षित एवं उनकी पूरी टीम की सक्रिय भागीदारी से यह कार्यक्रम शत-प्रतिशत सुना गया। कार्यक्रम के उपरांत इसे सरल ऐप पर भी अपलोड किया गया।
माननीय प्रधानमंत्री जी ने अपने संबोधन में देशवासियों से संवाद करते हुए महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए प्रधानमंत्री जी ने कहा कि 2 अक्टूबर (गांधी जयंती) के अवसर पर प्रत्येक नागरिक कम से कम एक खादी उत्पाद अवश्य खरीदे और खादी को गर्व से स्वदेशी कहे।
प्रधानमंत्री जी ने आरएसएस की 100 वर्षों की अद्भुत, अभूतपूर्व और प्रेरक यात्रा की सराहना की। उन्होंने कहा कि ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना सदैव सर्वोपरि रहनी चाहिए।
प्रधानमंत्री जी ने बताया कि सरकार छठ पूजा को यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सूची में शामिल कराने का प्रयास कर रही है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि सरकार के प्रयासों से कोलकाता की दुर्गा पूजा पहले ही यूनेस्को सूची में शामिल हो चुकी है।
प्रधानमंत्री जी ने कहा कि यदि परंपरा और नवाचार को जोड़ा जाए, तो अद्भुत परिणाम प्राप्त होते हैं। उन्होंने झारखंड के सत्यव्रत साहू (आशिष) का उदाहरण दिया, जिन्होंने स्थानीय बुनाई को वैश्विक मंच तक पहुँचाया।
प्रधानमंत्री जी ने आगामी त्यौहारों के दौरान स्थानीय एवं स्वदेशी उत्पाद खरीदने की अपील की, ताकि पारंपरिक उद्योगों, कारीगरों और स्थानीय अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाया जा सके।
प्रधानमंत्री जी ने कहा कि भारत की बेटियाँ प्रत्येक क्षेत्र—व्यवसाय, शिक्षा, विज्ञान आदि में अपनी विशिष्ट पहचान बना रही हैं। उन्होंने विशेष रूप से भारतीय नौसेना की महिला अधिकारियों के साहस और दृढ़ संकल्प की सराहना की।
प्रधानमंत्री जी ने अमर शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें युवाओं के लिए प्रेरणा बताया। उन्होंने महान गायिका लता मंगेशकर को भी स्मरण किया।
साथ ही उन्होंने कहा कि इस वर्ष का विजयादशमी पर्व विशेष है क्योंकि इसी दिन आरएसएस की स्थापना हुई थी।