किसान एकता संघ 21 नवंबर को करेगा किसान सम्मान यात्रा

दनकौर : आज किसान एकता संघ की बैठक कैंप कार्यालय चौ राजेन्द्र प्रधान फार्म हाउस पर हुई। बैठक की अध्यक्षता बलजीत नागर ने और संचालन प्रदेश प्रवक्ता उम्मीद एडवोकेट ने किया। बैठक में किसान एकता संघ के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने निर्णय लिया की 21 नवंबर को जेवर से सूरजपुर कलेक्ट्रेट तक पैदल किसान सम्मान यात्रा निकाली जाएगी। जिस यात्रा में हजारों किसान शामिल होंगे। यह यात्रा गांवों से होकर निकलेगी। और गांव में युवाओं के बेरोजगारी की समस्या किसानो की आबादी की समस्या, 64% की समस्या, बैक लीज की समस्या के बारे में लोगों कों जागरूक करेंगे।।
इस मौके पर चौ सोरन प्रधान, श्रीकृष्ण बैंसला, मोहनपाल नागर, जगदीश शर्मा, पप्पे नागर, आसिफ प्रधान, आजाद अधाना, डॉ इरफान खान, उम्मेद एडवोकेट, सतीश कनारसी, अरूण खटाना, दुर्गेश शर्मा,उमरू प्रधान,सलेक भाटी, छोटे खां, गंगाराम, ओमेंद्र खारी,सल्लन पहलवान,जोरा भाटी,असलम शेख, गुड्डू,देव, अरमान खान, अनिल नागर, कृष्ण पंडित आदि लोग मौजूद रहे।।