
औरंगाबाद( बुलंदशहर )खाद्म सुरक्षा विभाग की टीम ने खुली मैगी नूडल्स आदि की तलाश में छापेमारी की। टीम की छापेमारी से बाजारों में हड़कंप मच गया। मैगी नूडल्स ना मिलने से टीम खाली हाथ लौट गयी।
सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा विनीत कुमार सिंह को जानकारी मिली कि औरंगाबाद कस्बे में खुली मैगी नूडल्स आदि जोकि घटिया हानिकारक पदार्थों से निर्मित की जाती है खुले रूप में बेची जा रही है। सहायक आयुक्त के निर्देश पर खाद्म सुरक्षा अधिकारी राममिलन राना के नेतृत्व में टीम ने मेन सदर बाजार, भगवती मार्केट, जहांगीराबाद रोड,भावसी रोड, स्याना रोड़ पवसरा रोड आदि पर पहुंच कर विभिन्न दुकानों पर जांच पड़ताल की लेकिन खुली मेगी नूडल्स आदि कहीं बरामद नहीं हो सके।
खाद्म सुरक्षा अधिकारी ने दुकानदारों को सचेत किया कि यदि खुली मैगी नूडल्स आदि अथवा नक़ली घटिया खाद्य पदार्थों की बिक्री की गई तो ऐसे दुकानदारों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी। खाद्म सुरक्षा विभागीय टीम की छापेमारी से बाजारों में हड़कंप मच गया।
टीम में खाद्म सुरक्षा अधिकारी राम मिलन राना,महेश कुमार, संजीत कुमार, और सुपरवाइजर बिहारी लाल शुक्ला आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल