गोरक्षक दल व राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली प्रभारी मुनींद्र सिंह व समस्त टीम का शॉल व फूल माला पहनाकर किया सम्मान
एक गोकशी करने वाले अपराधी को एनकाउंटर में गिरफ्तार करने पर पुलिस को किया सम्मानित

दनकौर:दनकौर कोतवाली क्षेत्र के अच्छेजा गांव के जंगल मे पिछले महीने 17 सितंबर 2025 को हुई एक गोकशी की घटना में दनकौर पुलिस के द्वारा घटना का खुलासा करते हुए एक गोकशी करने वाले अपराधी को एनकाउंटर में गिरफ्तार किया इस घटना का सफल अनावरण करने पर गोरक्षक दल व राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दनकौर कोतवाली प्रभारी मुनींद्र सिंह व समस्त टीम का शॉल ओढ़ाकर व फूल माला पहनाकर सम्मान व धन्यवाद प्रकट किया
इस मौके पर जिला गौरक्षक प्रमुख त्रिलोक गुर्जर ने कहा कि ऐसी घटना क्षेत्र का माहौल खराब कर सकती है हम अपनी आस्था के प्रतीक गोवंश पर कोई भी अत्यचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं कर सकते है,
इस मौके पर गौरव नागर, गोविंद राजपुर,डॉ अमित ,कान्हा शर्मा, देवा योगी, मोहित नागर, निक्कू गुर्जर,प्रशान्त भाटी, निखिल नागर, हितेश भाटी,दीपक कसाना आदि गोरक्षक मौजूद रहे,