एक नवंबर को प्रयागराज में आयोजित होगा साहित्यकार सम्मान समारोह २०२५
जीवन के रंग साहित्यकारों के संग ( लेखक डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय) को मिलेगा लोकरंजन सम्मान

प्रयागराज:प्रतिष्ठित लोकरंजन सम्मान सहित त्रिवेणी ग्रामोद्योग उत्थान समिति और लोकरंजन प्रकाशन प्रयागराज द्वारा दिए जाने वाले विभिन्न नामित सम्मान आगामी एक नवम्बर शनिवार को केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय गंगा नाथ झा परिसर आजाद पार्क में आयोजित भव्य सम्मान समारोह में देश भर से चयनित बीस से अधिक साहित्यकारो को दिये जाएंगे।
उपरोक्त जानकारी लोकरंजन प्रकाशन प्रयागराज द्वारा दी गई है जिसमें बताया गया है कि सम्मान समारोह की अध्यक्षता केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के निदेशक ललित कुमार त्रिपाठी जी करेंगे और मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान की प्रधान संपादक और सुविख्यात साहित्यकार डॉ अमिता दुबे जी होंगी। विशिष्ट अतिथि डॉ एच पी पाण्डेय अध्यक्ष ब्लू प्लैनेट सोसायटी प्रयागराज रहेंगे ।
प्रकाशन द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि समारोह प्रातः दस बजे शुरू कर दिया जाएगा जिसमें उत्तर प्रदेश , मध्यप्रदेश , हरियाणा , उड़ीसा , झारखंड , महाराष्ट्र , छत्तीसगढ़ और गुजरात से प्राप्त प्रविष्टियों में चयनित बीस साहित्यकार सम्मानित किए जाएंगे ।
प्रयागराज से डा० भगवान प्रसाद उपाध्याय की पुस्तक – जीवन के रंग साहित्यकारों के संग ( संस्मरण ) , सम्पदा मिश्रा की पुस्तक अंगारों पर चलना सीखो ( काव्य संग्रह ) , ब्रह्मा नंद मिश्रा की पुस्तक संघर्षों की गाथा ( संस्मरण ) श्रीमती तुलसी देवी तिवारी की पुस्तक पुकार जगन्नाथ की ( संस्मरण ) सहित कुल बीस साहित्यकार सम्मानित किए जाएंगे।





