सामुदायिक जुड़ाव एवं जन जागरूकता अभियान का सफल आयोजन

ग्रेटर नोएडा:शारदा स्कूल ऑफ लॉ, शारदा यूनिवर्सिटी द्वारा शारदा वेलफेयर के सहयोग से आज ककराला गांव, गौतम बुद्ध नगर में एक सामुदायिक जुड़ाव एवं जनजागरूकता अभियान का सफल आयोजन किया गया। इस पहल का उद्देश्य समुदाय के साथ जुड़ाव को सुदृढ़ करना तथा स्वास्थ्य, शिक्षा एवं आजीविका से संबंधित प्रमुख सरकारी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलाना था यह अभियान विद्यार्थियों के लिए अनुभवात्मक शिक्षा का एक उत्कृष्ट माध्यम रहा। ग्रामीण समुदायों के साथ संवाद ने उनमें सामाजिक चेतना, जिम्मेदारी और करुणा की भावना को सशक्त किया है। ऐसे प्रयास छात्रों को अकादमिक ज्ञान से आगे बढ़कर वास्तविक जीवन की परिस्थितियों को समझने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की प्रेरणा देते हैं।
प्रो. (डॉ.) ऋषिकेश दवे, डीन, शारदा स्कूल ऑफ लॉ ने कहा कि,
“सामुदायिक जुड़ाव के ऐसे कार्यक्रम छात्रों को वास्तविक सामाजिक परिस्थितियों से जोड़ते हैं, जिससे वे न केवल संवेदनशील नागरिक बनते हैं बल्कि कानून की भूमिका को समाज सेवा के माध्यम के रूप में समझते हैं।”कार्यक्रम का सफल संचालन डाॅ. वैषाली अरोड़ा एवं डाॅ. मनवेन्द्र सिंह ने किया, जिसमें डाॅ. बर्नाली खारा, डाॅ. निम्मी एवं श्री देशराज सिंह, आदित्य जायसवाल आदि मौजूद रहे l





