दनकौर

बीडीआरडी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में हुआ पूर्व छात्र मिलन समारोह

दनकौर : आज बिशम्बर दयाल राममूर्ति देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज,दनकौर में भव्य पूर्व छात्र मिलन समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया, जिससे पूरे परिसर में ज्ञान और उजास का वातावरण निर्मित हो गया समारोह में विद्यालय के 100 से अधिक पूर्व छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

पूर्व छात्रों में भैय्या मनोज नागर, अंकित नागर, केशव, राघव शर्मा बहन रिंकी नागर तथा हिमानी सैनी सहित अनेक पूर्व छात्रों ने उत्साहपूर्वक अपने-अपने अनुभव साझा किए। सभी ने विद्यालय में बिताए सुनहरे पलों को याद किया और अपने शिक्षकों तथा संस्था के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने विद्यालय की शिक्षा, अनुशासन और संस्कारों को अपने जीवन की सफलता का आधार बताया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य  जयप्रकाश सिंह ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पूर्व छात्र किसी भी संस्था की जीवंत पहचान और गौरव होते हैं। विद्यालय को उन पर गर्व है जो समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी श्रेष्ठ पहचान बना रहे हैं।

कार्यक्रम का संचालन  संजय दीक्षित ने अत्यंत प्रभावशाली ढंग से किया। उनके संचालन से पूरे समारोह में उत्साह और ऊर्जा का वातावरण बना रहा।

अंत में सभी पूर्व छात्रों ने विद्यालय के विकास में सहयोग देने का संकल्प लिया और पुनः ऐसे आयोजनों की निरंतरता की कामना की।

समारोह अपने उद्देश्य में पूर्णतः सफल रहा और यह पूर्व छात्रों तथा वर्तमान विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणादायक और अविस्मरणीय आयोजन साबित हुआ,कार्यक्रम में विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!