दनकौर
सरस्वती शिशु मंदिर जूनियर हाई स्कूल में राष्ट्र गीत वन्देमातरम् की 150 वीं वर्षगांठ पर कार्यक्रम हुआ आयोजित

दनकौर:आज सरस्वती शिशु मंदिर जूनियर हाई स्कूल महार पाड़ा दनकौर गौतम बुद्ध नगर में राष्ट्र गीत वन्दे मातरम की 150 वीं वर्षगांठ पर कार्यक्रम आयोजित किया गया प्रधानाचार्य देवदत्त शर्मा जी ने बताया कि सभी भैया बहिनों ने वन्दे मातरम एक साथ गाया सप्ताह में वन्दे मातरम् के कार्यक्रम प्रतियोगिता होगी आज वंदना सत्र में चंद्र पाल जी प्रधानाचार्य मंडी धनौरा भी रहे चन्द पाल ने बोध कथा सुनाकर भैया बहिनों का मार्गदर्शन किया इस अवसर पर कु वंशिका कु भावना कु चाहत कु सोनिया श्री नरेंद्र कुमार शर्मा भी रहे





