ग्रेटर नोएडा

जीएनआईओटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में एचआर कॉन्क्लेव 2025 का सफल आयोजन

ग्रेटर नोएडा: जीएनआईओटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा 06 नवंबर 2025 को अपने कैंपस में एचआर कॉन्क्लेव 2025 का सफल आयोजन किया गया। इस कॉन्क्लेव का मुख्य विषय था — “जेन ज़ेड एंड एआई: लीडिंग द नेक्स्ट बिज़नेस रेवोल्यूशन।”

इस कार्यक्रम में प्रमुख एचआर लीडर्स, उद्योग विशेषज्ञों और प्रबंधन के विद्यार्थियों ने भाग लिया। यह मंच मानव संसाधन क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और जेनरेशन जेड की भूमिका पर विचार-विमर्श का उत्कृष्ट अवसर साबित हुआ।

पैनल चर्चा में सुश्री गुनजन मिश्रा, सुश्री शैफाली संगल, सुश्री सुप्रिया के, श्री क्षितिज यादव और अन्य प्रतिष्ठित विशेषज्ञों ने अपने विचार साझा किए। इस सत्र का संचालन सुश्री ध्वनि जैन ने कुशलतापूर्वक किया, जिन्होंने एआई आधारित एचआर प्रथाओं, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और भविष्य के कार्य परिवेश पर सार्थक संवाद स्थापित किया।

इस कार्यक्रम में BBA, BCA, B.Com और B.Sc (CS) तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों, संकाय सदस्यों और कॉर्पोरेट अतिथियों सहित 150 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। सत्र के बाद आयोजित नेटवर्किंग लंच ने उद्योग और अकादमिक जगत के बीच सहयोग को और मजबूत किया।

डॉ. बबीता जी. कटारिया, ग्रुप डायरेक्टर – IIIC, ने छात्रों को संबोधित करते हुए नवाचार, निरंतर सीखने और अनुकूलनशीलता को भविष्य की सफलता की कुंजी बताया।

जीआईपीएस की प्रिंसिपल श्रीमती सविता मोहन मैम एवं उनकी पूरी फैकल्टी टीम को इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में उनके सहयोग और मार्गदर्शन के लिए विशेष धन्यवाद दिया गया।

कार्यक्रम के दौरान सभी एचआर लीडर्स को टोकन ऑफ एप्रीसिएशन भेंट किए गए।

एचआर कॉन्क्लेव 2025 ने एक बार फिर यह सिद्ध किया कि जीएनआईओटी शिक्षा और उद्योग के बीच पुल का कार्य करते हुए, नेतृत्व, नवाचार और व्यावसायिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!