रालोद के पूर्व जिलाध्यक्ष अन्नू चौधरी ने दी पार्टी को तिलांजलि ,समाजवादी पार्टी की ग्रहण की सदस्यता

औरंगाबाद (बुलंदशहर)रालोद के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं अखिल भारतीय जाट महासभा के जिलाध्यक्ष अन्नू चौधरी रालोद को अलविदा कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। अन्नू चौधरी के इस कदम से रालोद को एक बड़ा झटका लगा है।
बुलंदशहर जनपद के जाट नेता अन्नू चौधरी ने सोमवार को समाजवादी पार्टी के दिल्ली स्थित केंद्रीय कार्यालय में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने सदस्यता दिलाई और कहा कि अन्नू चौधरी और उनके समर्थकों के पार्टी ज्वाइन करने से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की स्थिति और ज्यादा मजबूत होगी।
अन्नू चौधरी के साथ रालोद के जिला महासचिव अशोक तेवतिया, पूर्व नगर अध्यक्ष सिकंदरा बाद बिजेंद्र सिंह ने भी रालोद छोड़ कर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल





