ग्रेटर नोएडा

पुरानी आवासीय सोसाइटियों में ईवी चार्जिंग से जुड़ी चुनौतियों पर एडीएम (वित्त) की अध्यक्षता में हुई बैठक

ग्रेटर नोएडा:आज जिला अधिकारी कार्यालय, सूरजपुर (ग्रेटर नोएडा) में श्री अतुल कुमार, एडीएम (वित्त) की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें पुरानी आवासीय सोसाइटियों में ईवी (इलेक्ट्रिक वाहन) चार्जिंग सुविधाओं के कार्यान्वयन में आने वाली चुनौतियों पर चर्चा की गई।

बैठक में श्री वैभव कुमार, उप-पंजीयक सहित विभिन्न फेडरेशन, एओए, एनपीसीएल एवं यूपीपीसीएल के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

बैठक में बोलते हुए श्री सुरोजित दासगुप्ता, सचिव, नोफा (NOFAA) एवं महासचिव, एग्ज़ोटिका फ़्रेस्को एओए, ने उन प्रमुख समस्याओं को उजागर किया जिनका सामना पुरानी सोसाइटियाँ कर रही हैं — विशेष रूप से वे जिनमें गेस्ट पार्किंग की सुविधा नहीं है और जहाँ बिल्डर ने ईवी इंफ्रास्ट्रक्चर का प्रावधान नहीं किया है।

उन्होंने कहा कि “पुरानी आवासीय सोसाइटियाँ इस प्रकार से डिज़ाइन नहीं की गई थीं कि निवासी अपने निजी पार्किंग स्थल पर सीधे अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज कर सकें। स्थिति और जटिल हो जाती है जब सोसाइटी में गेस्ट पार्किंग नहीं होती, क्योंकि ऐसी स्थिति में एओए मॉल जैसी जगहों पर उपलब्ध थर्ड पार्टी कमर्शियल चार्जिंग सुविधा नहीं लगा सकती।वर्तमान में अधिकांश सोसाइटियों में 5% से भी कम निवासी ईवी का उपयोग करते हैं, लेकिन यह संख्या तेजी से बढ़ रही है। चूँकि बिल्डरों ने परियोजना पूर्णता के समय यूपीपीसीएल से एक निश्चित विद्युत लोड लिया था, इसलिए अब ईवी चार्जिंग हेतु अतिरिक्त लोड आवंटन की स्पष्ट प्रक्रिया की तत्काल आवश्यकता है।

इसके अलावा, ईवी चार्जिंग लोड को व्यक्तिगत फ्लैट से जोड़ने की कोई स्वीकृत प्रणाली नहीं है, जिससे यह सुनिश्चित करना कठिन हो जाता है कि निवासी अपने स्वीकृत सीमा के भीतर ही चार्जिंग करें।

फायर सेफ्टी से जुड़ी चिंताएँ भी इस मुद्दे को और गंभीर बनाती हैं, क्योंकि स्पष्ट दिशा-निर्देशों के अभाव में किसी भी दुर्घटना की स्थिति में एओए पर जवाबदेही या एफआईआर का खतरा बना रहता है।”

प्रशासन ने यह स्वीकार किया कि यह एक महत्वपूर्ण विषय है और इस पर नीतिगत स्पष्टता एवं समन्वय की आवश्यकता है। इस विषय पर शीघ्र ही फॉलो-अप बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें नोफा, एओए, यूपीपीसीएल, एनपीसीएल और फायर विभाग सहित सभी संबंधित हितधारकों को शामिल किया जाएगा।

श्री सुरोजित दासगुप्ता ने जिलाधिकारी श्रीमती मेधा रूपम एवं एडीएम श्री अतुल कुमार का धन्यवाद ज्ञापित किया और निवासियों से जुड़े मुद्दों के समाधान के प्रति उनके सक्रिय दृष्टिकोण और प्रतिबद्धता की सराहना की।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!