ग्रेटर नोएडा
दादरी के नई आबादी में जे एस हॉस्पिटल ने मेडिकल कैंप का किया आयोजन

ग्रेटर नोएडा: दादरी के वार्ड नं 25 में नई आबादी में फ्री मेडिकल कैंप आयोजित किया गया, दादरी के वार्ड नं 25, नई आबादी में जे•एस• हॉस्पिटल के बैनर तले डॉक्टर उस्मान सैफी के क्लिनिक पर सुबह से दोपहर बाद तक फ्री मेडिकल कैंप लगाया गया है, इस दौरान सैकड़ों लोगों के स्वास्थ की जांच एवं दवाई फ्री वितरित की गई, आंखों की जांच के लिए भी डॉक्टर उपलब्ध रहे, फ्री मेडिकल कैंप का उद्घाटन वरिष्ठ समाजसेवी हाजी असगर मलिक ने किया ,

इस मौके पर स्थानीय पार्षद पति जावेद मलिक, रिहान मलिक, मोनिश मलिक, अरशद सिद्दीकी आदि के अलावा जे• एस• हॉस्पिटल से डॉ असीम चौधरी, डॉ निशू, बिरजू सिंह कुमार मार्केटिंग मैनेजर, रानी मार्केटिंग कॉर्डिनेटर, नर्सिंग स्टाफ चंद्रकांत, चांदनी, रागनी आदि उपस्थित रहे।





