दनकौर
किसान एकता संघ ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

दनकौर :आज रविवार को किसान एकता संघ की तरफ से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सोरन प्रधान जी के सौजन्य से उनके आवास झाझर रोड दनकौर पर किया गया।चौ सोरन प्रधान जी ने कहा कतरा कतरा खून का जीवन का रसधार , खून अपना देकर करो प्राणों का संचार। हर व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए रक्तदान जीवनदान है।
इस मौके पर चौ सोरन प्रधान, दुर्गेश शर्मा, जेपी नागर, अरूण खटाना, जगदीश शर्मा, हेमराज बीडीसी, डॉ दीपक कौशिक, डॉ अमित बंसल, टैक्निशियन अमित कुमार,चंदन कुमार, शगुन आदि लोग मौजूद रहे,






