साहित्य जगत

कोटा फीवर के लेखक रंजन पाण्डेय को मिला प्रतिष्ठित विमला पाठक सम्मान

प्रयागराज के साहित्यकारों में खुशी की लहर, अंजुरी भर कर दी गई बधाई 

प्रयागराज : महानगर के ख्यातिलब्ध साहित्यकार रंजन पाण्डेय को उनकी पुस्तक कोटा फीवर पर गत दिवस प्रतिष्ठित विमला पाठक सम्मान एक भव्य समारोह में जबलपुर में दिया गया जिससे प्रयागराज के साहित्यकारों ने अंजुरी भर भर कर बधाइयां अर्पित की और हर्ष व्यक्त किया। श्री पाण्डेय जी को भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के साहित्य प्रकोष्ठ ने भी नगर में सम्मानित करने की घोषणा की।

उल्लेखनीय है कि विगत दिनों जबलपुर की अंतर्राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था कादंबरी द्वारा जबलपुर के भव्य शहीद स्मारक सभागार में अखिल भारतीय साहित्यकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें प्रयागराज के निवासी बी एस एन एल के पूर्व सहायक महाप्रबंधक रंजन पाण्डेय को उपन्यास “कोटा फीवर” के लिए श्रीमती विमला पाठक सम्मान से सम्मानित किया गया। इस सम्मान के अंतर्गत अंगवस्त्र,मुक्ताहार सम्मान पत्र,रुद्राक्ष,स्फटिक के शिवलिंग तथा सम्मान राशि भेंट की गई। कार्यक्रम में देश के विभिन्न प्रांतों से साहित्यकार आए थे जिसमें आयोजकों द्वारा उनके आवास आदि की समुचित व्यवस्था भी की गई थी। श्री पाण्डेय जी को जल्द ही भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के साहित्य प्रकोष्ठ प्रभारी और अन्य पदाधिकारी भी सम्मानित करेंगे।

बधाई देने वालों में डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय , डॉ राम लखन चौरसिया वागीश , डॉ योगेंद्र कुमार मिश्रा विश्वबंधु, शंभूनाथ श्रीवास्तव, राकेश मालवीय मुस्कान, रेखा तिवारी , रवींद्र कुशवाहा, डॉ राम सुख यादव , पूर्णिमा पाण्डेय ,शलभ मिश्रा, जया मोहन , डॉ बालकृष्ण पांडेय आदि मुख्य हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!