ग्रेटर नोएडा

जीबीयू में इंडस्ट्री-अकादेमिया मीट 2025 का सफल आयोजन, 20 से अधिक कंपनियों की सहभागिता

ग्रेटर नोएडा:गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय (जीबीयू) के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग में इंडस्ट्री-अकादेमिया मीट 2025 का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर राणा प्रताप सिंह ने की। इस अवसर पर प्रोफेसर राजीव वार्ष्णेय (डीन एकेडमिक्स), डॉ. विनय कुमार लिटोरिया (निदेशक, सीआरसी) और डॉ. कीर्ति पाल (डीन, स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग) का विशेष सहयोग रहा।

इस महत्वपूर्ण मीट में 20 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिनमें जीई पॉवर इंडिया लिमिटेड, एनपीसीएल, सुजुकी मोटर, ओप्पो मोबाइल, वीवो मोबाइल, सीआईडीसी, एडवर्ब, मिंडा आदि शामिल थीं। विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों ने उभरती प्रौद्योगिकियों, कौशल विकास तथा भविष्य के कार्यबल की तैयारी जैसे विषयों पर अपने अनुभव और दृष्टिकोण साझा किए।

सीआईडीसी के वरिष्ठ सदस्य डॉo पी के मिश्रा ने अपने संबोधन में बताया कि आने वाले समय में सिविल, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग के क्षेत्रों में लगभग 10 करोड़ रिक्तियां उत्पन्न होने की संभावना है। उन्होंने जीबीयू परिसर में एक इनक्यूबेशन सेंटर स्थापित करने की सहमति जताई। साथ ही, सहभागी कंपनियों ने इंजीनियरिंग छात्रों को प्रशिक्षण एवं इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करने पर सहमति व्यक्त की।

मीट के दौरान ज्ञान-विनिमय सत्र और सामूहिक चर्चा का आयोजन किया गया, जो शिक्षा और उद्योग के बीच की खाई को पाटने के लिए विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। उद्योग जगत के प्रतिनिधियों ने एमओयू के माध्यम से दीर्घकालिक सहयोग के लिए अपनी तत्परता जाहिर की।

इस आयोजन ने न केवल जीबीयू की अकादमिक उत्कृष्टता और क्षमताओं को प्रदर्शित किया, बल्कि उद्योग और शिक्षा के बीच मजबूत, सार्थक एवं भविष्य उन्मुख संबंधों के नए मार्ग भी प्रशस्त किए।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!