निठारी गांव में पीर विवाद को लेकर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी अरविंद कुमार सिंह से किसान एकता महासंघ के नेतृत्व में मिले निठारी गांव निवासी

नोएडा: किसान एकता महासंघ का प्रतिनिधि मंडल निठारी गांव का जो पीर सेक्टर 31 में पार्क के पास बना हुआ है जो कि डेढ़ सौ दो सौ वर्ष पुराना बताया जा रहा है ग्रामीणों के अनुसार नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारियों/अधिकारियों द्वारा बिना जांच पड़ताल करें ही नोएडा प्राधिकरण द्वारा ध्वस्तीकरण नोटिस भेजा गया है जिससे नोएडा प्राधिकरण की गांवों के प्रति द्ववेश भावना स्पष्ट नजर आती है जबकि 2011 में सैटेलाइट इमेज द्वारा इस तरह के विवादों का निस्तारण करने संबंधी आदेश पारित हुए थे फिर को एक भूखंड नंबर भी आवंटित किया गया था साथ ही में उसके लिए भंडारा स्थल की व्यवस्था थी जो कि आज सेक्टर वासियों द्वारा जबरदस्ती बैडमिंटन कार्ड बना लिया गया है वही पीर पर जाने वाले रास्ते के गेट को बंद कर माननीय सुप्रीम कोर्ट के द्वारा दिए गए निर्देश कि कोई भी गेट सुबह 6:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक बंद नहीं हो सकता है का अनुपालन भी नहीं किया जा रहा है ओएसडी अरविंद कुमार सिंह व वर्क सर्कल 2 के वरिष्ठ प्रबंधक कपिल सिंह से एक घंटा चली वार्ता में ग्राम वासियों व किसान एकता महासंघ के पदाधिकारी द्वारा सभी विवरण उनको बताए व एक लिखित जवाब भी उनको दिया गया जिसमें नोएडा के गांव में आने वाले सभी देवी स्थान मंदिर मस्जिद चर्च इत्यादि का सत्यापन नोएडा प्राधिकरण द्वारा करवाने के लिए एक उच्च स्तरीय जांच कमेटी की मांग की जिससे कि कोई विवाद भविष्य में पैदा ना हो सके फिर भी अगर भविष्य में इस तरह का कोई मामला आता है तो किसान एकता महासंघ निठारी के लोगों के साथ खड़ा हुआ है तथा किसी भी बड़े आंदोलन से पीछे नहीं हटेगा।
अधिकारियों से मिलने वाले प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से किसान एकता महासंघ के राष्ट्रीय संरक्षक चौधरी बाली सिंह राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राजेंद्र चौहान ललित अवाना सोविन्दर अवाना तेज सिंह अर्जुन प्रजापति गजराज आदि निठारी के ग्रामीण उपस्थित रहे।






