ग्रेटर नोएडा
GNIOT में कैंपस ड्राइव का किया गया आयोजन

ग्रेटर नोएडा:आज GNIOT में कैंपस ड्राइव का आयोजन किया गया, जिसमें Step2Gen Technologies Pvt. Ltd. कंपनी के HR और डायरेक्टर्स कॉलेज आए और उन्होंने इंटरव्यू का कार्यक्रम संचालित किया। इस कैंपस ड्राइव में B.Tech के 70 छात्रों ने भाग लिया।

इसके बाद छात्र विभिन्न लैब्स में टेस्ट देने गए, जिसके पश्चात पर्सनल इंटरव्यू राउंड आयोजित किया गया। सभी चरणों के बाद कुल चार छात्रों का चयन हुआ।
हम आशा करते हैं कि इसी प्रकार भविष्य में भी बड़ी-बड़ी कंपनियाँ हमारे कॉलेज में आती रहेंगी, और हमारे कॉलेज के प्रतिभाशाली छात्र आगे बढ़ते रहेंगे। इस कार्यक्रम के माध्यम से कॉलेज और कंपनी के बीच मजबूत रिलेशनशिप बिल्डिंग भी स्थापित हुई।







