अजय ठाकुर बने किसान एकता संघ के जिला सचिव गौतम बुद्ध नगर

दनकौर: आज किसान एकता संघ की बैठक दनकौर में अजय ठाकुर के आवास पर राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ सोरन प्रधान जी के सानिध्य में संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता श्रीकृष्ण बैंसला ने एवं संचालन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवा विक्रम नागर ने किया संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सोरन प्रधान जी ने बताया कि अपने नगर दनकौर में बिजली के बढे हुए बिल की समस्या, सड़कों और नालियों में सफाई व्यवस्था बिल्कुल चरमरा गई है दनकौर नगर पंचायत सफाई व्यवस्था के नाम पर फेल हो गई है। नगर पंचायत में कर्मचारियों पर फोन करने पर कोई सटीक जवाब नहीं मिलता।इस दौरान संगठन का विस्तार भी किया गया जिसमें अजय ठाकुर को जिला सचिव गौतम बुध नगर बनाया गया,
इस मौके पर चौ सोरन प्रधान, मोहन पाल नागर, श्रीकृष्ण बैंसला,जेपी नागर, विक्रम नागर, पप्पे नागर,जानी नागर, डॉ हतेन्दर मलिक, वीरपाल मास्टर जी, प्रवीण भाटी आदि लोग मौजूद रहे।







