दिल्ली एनसीआर

भारत की राष्‍ट्रपति ने क्रॉम्‍पटन को प्रतिष्ठित नेशनल एनर्जी कंजर्वेशन अवार्ड 2025 से किया सम्‍मानित 

दिल्‍ली : भारत के एक सबसे भरोसेमंद और अभिनव कंज्‍यूमर इलेक्ट्रिकल ब्रांड, क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड को ऊर्जा दक्षता के लिए भारत के सबसे बड़े राष्ट्रीय मंच पर सम्मानित किया गया। भारत की माननीय राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने विज्ञान भवन, नई दिल्ली में क्रॉम्पटन को नेशनल एनर्जी कंजर्वेशन अवॉर्ड 2025 प्रदान किया। यह पुरस्‍कार कंपनी के स्टेशनरी स्टोरेज टाइप इलेक्ट्रिक वॉटर हीटर श्रेणी में ऊर्जा संरक्षण के लिए उसके उत्कृष्ट योगदान को मान्यता देता है।

यह पुरस्कार विद्युत मंत्रालय द्वारा ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (बीईई) के माध्यम से प्रदान किया जाता है, इसने क्रॉम्पटन के ऐसे उपकरणों को डिजाइन करने पर दृढ़ फोकस को सम्‍मानित किया है जो ऊर्जा खपत को काफी कम करते हैं और बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं। यह उपलब्धि न केवल तकनीकी उत्कृष्टता को मान्यता देती है बल्कि क्रॉम्पटन की राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण उद्देश्यों को आगे बढ़ाने में भूमिका को भी उजागर करती है। क्रॉम्पटन के ग्रीव्‍स कंज्‍यूमर इलेक्ट्रिकल्‍स लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्‍टर और सीईओ श्री प्रोमीत घोष ने कंपनी की ओर से यह पुरस्कार स्वीकार किया, जो संगठन की नवाचार, स्थिरता और उपभोक्ता-केंद्रित समाधानों के प्रति प्रतिबद्धता को दिखाता है।

क्रॉम्पटन को यह पुरस्कार बीईई 5-स्टार रेटेड स्टोरेज वॉटर हीटर प्रोडक्‍ट के लिए मिला, जो ऊर्जा-दक्ष और स्थायी उत्पाद नवाचार में उद्योग के अग्रणी के रूप में इसकी स्थिति को मजबूत करता है। यह मान्यता 2023 में क्रॉम्पटन द्वारा हासिल की गई जीत के बाद मिली है, जो भारत में ऊर्जा-दक्ष तकनीकों को बढ़ावा देने में इसके स्‍थायी नेतृत्‍व में एक और मील का पत्‍थर है।

नेशनल एनर्जी कंजर्वेशन अवॉर्ड्स ऊर्जा संरक्षण में असाधारण योगदानों पर जोर देने वाला एक प्रमुख वार्षिक आयोजन है। 14 दिसंबर, 1991 को अपनी शुरुआत के बाद से, ये पुरस्कार भारत सरकार के सम्मानित पदाधिकारियों द्वारा प्रदान किए जाते हैं, और ये देश के विविध क्षेत्रों में ऊर्जा संरक्षण के लिए किए जा रहे उत्‍कृष्‍ट प्रयासों को मान्यता देते हैं। यह पहल देशभर के उद्योगों और प्रतिष्ठानों को ऊर्जा-दक्ष उपायों को अपनाने और उन्‍हें प्रोत्साहित करने के लिए प्रेरित करने में महत्वपूर्ण रही है।

इस अवसर पर, प्रोमीत घोष, क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्‍टर और सीईओ, ने कहा, “नेशनल एनर्जी कंजर्वेशन अवॉर्ड से एक बार फिर सम्‍मानित होना, विशेष रूप से भारत की माननीय राष्ट्रपति द्वारा, एक जबरदस्त सम्मान है और क्रॉम्पटन के ऊर्जा-दक्ष नवाचारों को आगे लाने के निरंतर फोकस का प्रतिबिंब है। हमारे बीईई 5-स्टार रेटेड स्टोरेज वॉटर हीटर प्रोडक्‍ट के लिए एप्‍लायंस फॉर द ईयर का यह सम्‍मान, प्रदर्शन से समझौता किए बिना स्थिरता को प्राथमिकता देने वाले उपकरण विकसित करने की हमारी प्रतिबद्धता को उजागर करता है।”

उन्होंने आगे कहा, “क्रॉम्पटन में, हम स्थिरता को सिर्फ एक जिम्‍मेदारी नहीं मानते। यह स्मार्ट फैसलों, नई खोजों, उत्पादों को खास बनाने और ग्राहकों को पसंद आने का मुख्य कारण भी है। पर्यावरण के अनुकूल होना और ऊर्जा दक्षता सुनिश्चित करना धरती के कुछ अच्‍छा करने से जुड़ा है। यह पुरस्कार हमारी टीमों के मेहनत को सम्मान देता है। साथ ही, यह भारतीय घरों के लिए पर्यावरण के अनुकूल तकनीकों को बढ़ावा देने की हमारी दृढ़ इच्छा को और मजबूत करता है। हम भारत सरकार, विद्युत मंत्रालय और ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी को इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए हार्दिक धन्यवाद देते हैं।”

सरकार की ऊर्जा दक्षता पहलों के अनुरूप, क्रॉम्पटन ने स्टोरेज वॉटर हीटर्स की एक प्रभावशाली रेंज पेश की है, जो टेक्‍नोलॉजी और खूबसूरती में नए मानक स्थापित कर चुकी है।

इस सम्मान के आधार पर, क्रॉम्पटन अपनी पर्यावरण संरक्षण की प्रतिज्ञाओं को आगे बढ़ाने के लिए लगातार कोशिश कर रही है। कंपनी का भविष्यवादी सस्‍टेनेबिलिटी रोडमैप इसके पूरी वैल्‍यू चेन को जोड़ता है—मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई चेन से लेकर उत्पाद के इस्तेमाल तक। मुख्य उत्पादों में कार्बन फुटप्रिंट की जांच, डिजाइन फॉर सस्‍टेनेबिलिटी (डीएफएस) प्रोग्राम, और फैक्टरियों में रिन्यूएबल एनर्जी का इस्तेमाल जैसी कोशिशों से यह सुनिश्चित होता है कि हमारे उपकरण अच्छा काम करें और पर्यावरण को कम नुकसान पहुंचाएं। ये प्रयास क्रॉम्पटन के ऊर्जा की बचत करने वाले नए-नए प्रोडक्‍ट्स पर फोकस को मजबूत करते हैं और भारत के बड़े ऊर्जा बचत लक्ष्यों की मदद करते हैं। यह दिखाता है कि कंपनी अपने प्रोडक्ट्स और कामों से कैसे हरा-भरा, कम कार्बन वाला भविष्य बना रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!