ग्रेटर नोएडा
सेक्टर पी -4 मे पार्कों का सौंदर्यीकरण शुरू -कृष्ण नागर

ग्रेटर नोएडा : सेक्टर पी -4 की समस्याओं को लेकर पिछले दिनो ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ वी एस लक्ष्मी से मुलाक़ात की थी सेक्टर निवासी कृष्ण नागर ने कहा की सेक्टर मे साफ़ सफ़ाई एवं पार्कों के सौंदर्यीकरण पार्कों की दीवारों की रंगाई पुताई एवं गेटो के सौंदर्यीकरण के अवगत कराया था जिसका संज्ञान लेते हुए तत्काल संबंधित ठेकेदारों को आदेश जारी किया और पार्को में सुगंधित पौधे लगाने का कार्य शुरू हो चुका है गेटों का सौंदर्यीकरण एवं पेंटिंग का कार्य और पार्को की दीवारों की पुताई का कार्य भी जारी है पार्कों के सौंदर्यीकरण से समस्त सेक्टर वासी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की इस पहल से ख़ुश नज़र आ रहे हैं,







