राष्ट्रीय सेवा योजना गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय द्वारा लोहड़ी पर्व का किया गया आयोजन

ग्रेटर नोएडा: राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस), गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय द्वारा लोहड़ी पर्व का आयोजन पारंपरिक उत्साह एवं सांस्कृतिक भावना के साथ किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारतीय लोक संस्कृति के प्रति जागरूकता बढ़ाना, सामाजिक सौहार्द को सुदृढ़ करना तथा विश्वविद्यालय परिसर में आनंदपूर्ण एवं समावेशी वातावरण का निर्माण करना था।
कार्यक्रम का शुभारंभ लोहड़ी की अग्नि प्रज्वलन के साथ हुआ, जो प्रकृति के प्रति कृतज्ञता, कृषि समृद्धि एवं सामूहिक कल्याण का प्रतीक है। इसके उपरांत डॉ. श्रुति कंवर द्वारा स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया गया, जिसमें उन्होंने लोहड़ी पर्व के सांस्कृतिक, कृषि एवं सामाजिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों में एकता, कृतज्ञता एवं सांस्कृतिक विरासत के मूल्यों को पोषित करने की आवश्यकता पर बल दिया।
कार्यक्रम में एनएसएस स्वयंसेवकों एवं विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत पारंपरिक लोकगीत, नृत्य तथा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने वातावरण को उत्साह एवं उल्लास से भर दिया। इन प्रस्तुतियों ने भारतीय लोक संस्कृति की समृद्ध परंपराओं को प्रदर्शित किया तथा विश्वविद्यालय समुदाय की सक्रिय सहभागिता को प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम को डॉ. गौरव कुमार के संबोधन से और अधिक समृद्धि प्राप्त हुई, जिसमें उन्होंने एनएसएस की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए सांस्कृतिक जागरूकता, सामाजिक उत्तरदायित्व एवं अनुभवात्मक अधिगम को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों के गणमान्य प्रवक्तागण, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारीगण तथा विश्वविद्यालय के अधिकारीगण उपस्थित रहे, जिससे कार्यक्रम की गरिमा और महत्व में वृद्धि हुई।
अंततः यह कहा जा सकता है कि एनएसएस, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित लोहड़ी पर्व समारोह अत्यंत सफल, सांस्कृतिक रूप से समृद्ध एवं सामाजिक दृष्टि से सार्थक रहा। इस कार्यक्रम में एनएसएस स्वयंसेवकों की उत्साहपूर्ण सहभागिता ने इसके सुचारु एवं सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।







