बायोटेक्नोलॉजी छात्रों के लिए जीबीयू में करियर काउंसलिंग कार्यशाला आयोजित

ग्रेटर नोएडा: गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ बायोटेक्नोलॉजी द्वारा बायोटेक्नोलॉजी के छात्रों के लिए एक संवादात्मक करियर काउंसलिंग कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों को जीवन विज्ञान के क्षेत्र में उपलब्ध विविध करियर अवसरों की जानकारी देना तथा उन्हें सही पेशेवर दिशा चुनने में मार्गदर्शन प्रदान करना था।
कार्यक्रम में विशेषज्ञों के प्रतिष्ठित पैनल ने अपने विचार साझा किए। इसमें जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के प्रो. रूपेश चतुर्वेदी, आईसीजीईबी से प्रो. नील सरोवर भावेश, आईसीएमआर के डॉ. हरप्रीत सिंह तथा वीप्रोप्रोटियोमिक्स से डॉ. गगन दीप झिंगन शामिल रहे। विशेषज्ञों ने बायोटेक्नोलॉजी क्षेत्र में उभरते रुझानों, अनुसंधान की संभावनाओं और वैश्विक प्रतिस्पर्धा में सफलता के लिए आवश्यक कौशलों पर विस्तार से चर्चा की।
कार्यशाला के दौरान छात्रों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता करते हुए अकादमिक क्षेत्र और उद्योग के बीच चयन, आधुनिक बायोटेक्नोलॉजी सेक्टर में आवश्यक तकनीकी एवं पेशेवर कौशल, तथा पीएचडी से संबंधित प्रक्रियाओं पर प्रश्न पूछे। इसके साथ ही, नवाचार, स्टार्टअप संस्कृति और शोध को व्यावसायिक रूप देने की संभावनाओं पर भी सार्थक संवाद हुआ।
इस कार्यशाला का आयोजन स्कूल ऑफ बायोटेक्नोलॉजी की अधिष्ठाता प्रो. धनलक्ष्मी एवं विभागाध्यक्ष डॉ. रेखा पुरिया के नेतृत्व में किया गया। यह पहल छात्रों को अकादमिक ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक एवं पेशेवर दक्षता प्रदान करने की दिशा में गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।







