गाजियाबाद

हिंदू हृदय सम्राट अमर बलिदानी कमलेश तिवारी जी के जन्मदिवस पर सादर प्रणामांजलि कार्यक्रम का हुआ आयोजन

मोदीनगर(गाजियाबाद)हिंदुत्व की सेवा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले महान कर्मयोगी, हिंदू हृदय सम्राट अमर बलिदानी कमलेश तिवारी जी के जन्मदिवस के अवसर पर आज मोदीनगर में सादर प्रणामांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन निकट मुतुथ फाइनेंस, संतपुरा, मोदीनगर में प्रातः 10:00 बजे किया गया।

इस अवसर पर समाज सेवा के अंतर्गत गरीब बच्चों को वस्त्र वितरण किया गया तथा कार्यक्रम के उपरांत अल्पाहार वितरण भी किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य अमर बलिदानी कमलेश तिवारी जी के त्याग, संघर्ष और राष्ट्रधर्म के प्रति उनके अदम्य साहस को स्मरण करते हुए समाज में सेवा और संस्कार की भावना को प्रबल करना रहा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  श्री तेजपाल पोसवाल जी (श्रमिक नेता व पूर्व सभासद) रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री कुलदीप सैनी जी (श्रमिक नेता व समाजसेवी), वरिष्ठ समाजसेवी पंडित राजवीर शर्मा महाराज जी, तथा हिंदूवादी नेता सोनू शर्मा जी उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त बड़ी संख्या में हिंदुत्व के क्रांतिकारी योद्धा एवं हिंदू समाज पार्टी के पदाधिकारीगण ने सहभागिता की।

अपने संबोधन में अतिथियों ने अमर बलिदानी कमलेश तिवारी जी के बलिदान को युगों तक प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा कि उनका जीवन हिंदू समाज को एकजुट होकर राष्ट्र और संस्कृति की रक्षा के लिए सतत कार्य करने की प्रेरणा देता है। वक्ताओं ने सामाजिक समरसता, सेवा और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने का आह्वान किया।

कार्यक्रम का संयोजन एवं निवेदन श्री अनिल जैन, विधायक प्रत्याशी मोदीनगर, हिंदू समाज पार्टी द्वारा किया गया। उन्होंने सभी आगंतुकों, कार्यकर्ताओं एवं समाजसेवियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज को सही दिशा देने का कार्य करते हैं और बलिदानियों की स्मृति को जीवंत बनाए रखते हैं।

रिपोर्टर राहुल कंसल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!