ग्रेटर नोएडा

डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन की आधिकारिक विज़िट से नई ऊर्जा और आत्मबल आशीर्वाद से भरा क्लब

ग्रेटर नोएडा:आईडब्ल्यूसी ऑफ़ ग्रीन ग्रेटर नोएडा में डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन की आधिकारिक विज़िट (COV) का भव्य एवं सफल आयोजन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर क्लब प्रेसिडेंट अमिता सिंह ने क्लब सदस्यों के साथ मिलकर गुरुकुल के बच्चों के मंत्रोच्चारण के मध्य डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन दीपिका बाली का आत्मीय एवं गरिमामय स्वागत किया।

डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन दीपिका बाली ने क्लब द्वारा किए जा रहे समस्त कार्यों तथा क्लब डॉक्यूमेंट्स का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने क्लब के उत्कृष्ट प्रयासों की सराहना करते हुए अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए और सभी सदस्यों को सेवा, समर्पण एवं निरंतर सकारात्मक कार्यों के लिए प्रेरित किया।

आईडब्ल्यूसी ग्रीन ग्रेटर नोएडा ने अपनी COV के अंतर्गत कुल 14 प्रोजेक्ट्स सफलतापूर्वक सम्पन्न किए, जिनमें 3 डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट्स एवं 11 क्लब प्रोजेक्ट्स शामिल रहे। प्रमुख कार्यों में गुरुकुल में डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना, 10 कंप्यूटर प्रदान करना, 2 कन्याओं के विवाह हेतु आवश्यक सामान का सहयोग, जरूरतमंद परिवारों को कंबल वितरण, ओल्ड एज होम में बुजुर्गों के लिए नए चश्मे, सिलाई मशीन, म्यूज़िक सिस्टम, पानी का फ़िल्टर उपलब्ध कराना, एक बच्ची का कॉलेज एडमिशन तथा तीन वर्षों की फीस का सहयोग शामिल रहा। साथ ही महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत 2 विशेष प्रोजेक्ट्स भी सम्पन्न किए गए।

क्लब कार्यों में विशेष सहयोग प्रदान करने हेतु वरिष्ठ मीडिया प्रभारी सरिता गोयल के सुपुत्र मुकुल गोयल को क्लब प्रेसिडेंट अमिता सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर आभार व्यक्त किया गया।

कार्यक्रम के अंत में क्लब प्रेसिडेंट अमिता सिंह ने उपस्थित सभी अतिथियों—डिस्ट्रिक्ट वाइस प्रेसिडेंट दीपा गोयल जी, माला ऋषि जी, शशी कुमार जी—एवं सभी क्लब सदस्यों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन के आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन से क्लब में नई ऊर्जा, उत्साह और आत्मबल का संचार हुआ।

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!