
औरंगाबाद (बुलंदशहर)नेशन पब्लिक स्कूल में सोमवार को जूनियर कक्षाओं के बच्चों के लिए कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शुभारंभ प्रधानाचार्या प्रिया अग्रवाल ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके किया। बच्चों को उत्साहित करते हुए उन्होने कहा कि बच्चों द्वारा बनाई गई सर्वश्रेष्ठ कलाकृति को कालेज की वार्षिक पत्रिका के मुख्यपृष्ठ पर स्थान दिया जाएगा।

प्रतियोगिता में कक्षा तीन से कक्षा आठ तक के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। और शानदार रंग भरे मनमोहक चित्र बनाए।
प्रबंधक अंकुर अग्रवाल एडवोकेट ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में कला के प्रति रुचि को बढ़ावा देने और नया सीखने की भावना का विकास करना है।
निर्णायक मंडल ने प्रत्येक कक्षा में प्रथम द्वितीय व तृतीय विजेताओं की घोषणा की।
प्रबंधक अंकुर अग्रवाल एडवोकेट व प्रधानाचार्या प्रिया अग्रवाल ने मेधावी छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने बच्चों का सफल मार्गदर्शन किया।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल







