दनकौर

कॉमर्स डिपार्टमेंट में”वित्तीय साक्षरता” पर व्याख्यान का हुआ आयोजन

दनकौर: दनकौर स्थित श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय , दनकौर में सचिव  रजनीकान्त अग्रवाल, प्राचार्य डॉ गिरीश कुमार वत्स एवं उपप्राचार्या डॉ . रश्मि गुप्ता के दिशा-निर्देशन में ” वित्तीय साक्षरता” पर कॉमर्स विभाग द्वारा एक अतिथि व्याख्यान का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्य वक्ता एवं अतिथि डॉ . अंजू रानी आर.एस.एस. कॉलेज, पिलकुवा, हापुर रही । उन्होंने जीवन मे “वित्तीय साक्षरता” के महत्व को समझाते हुए विद्यार्थियों के समक्ष अपने विचार प्रस्तुत किये | अतिथि व्याख्यान के सफल संचालन में विभागाध्यक्ष डॉ . प्रीति रानी सेन एवं महाविद्यालय से श्रीमती शशि नागर, कुमारी काजल कपासिया, श्रीमती मोनिका शर्मा, डॉ रेशा, डॉ नाज़ परवीन का विशेष योगदान रहा । इस अवसर पर समस्त स्टाफ एवं छात्र /छात्राएँ उपस्थिति रहे,

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!