बाइक सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने स्कूल जा रहे छात्र पर चलाईं गोलियां
हमलावरों में से एक की बहिन से प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है घटना का कारण
औरंगाबाद (बुलंदशहर ) क्षेत्र के एक इंटर कालेज के पास सोमवार की सुबह स्कूल जाते छात्र को रोक कर बाइक सवार चार नकाबपोश युवकों ने मारपीट शुरू कर दी तथा तमंचे से गोली चलाकर जानलेवा हमले का असफल प्रयास किया। छात्र ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। सूचना पाकर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर हमलावरों को तलाशा लेकिन सभी हमलावर भाग निकलने में कामयाब रहे। पुलिस सरगर्मी से अभियुक्तों को तलाश रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम परवाना महमूदपुर निवासी राजकुमार वर्मा का पुत्र कशिश वर्मा सर्वोदय विद्या मंदिर इंटर कालेज खिजरपुर में कक्षा बारह का छात्र है। सोमवार को वह अपने घर से स्कूल जा रहा था। परवाना खिजरपुर मार्ग पर स्कूल से कुछ दूरी पहले बाइक सवार चार नकाबपोश युवकों ने उसे रोक लिया और मारपीट शुरू कर दी। अचानक एक युवक ने 315 बोर के अवैध तमंचे की बट का प्रहार करते हुए तमंचे से फायर कर दिया। किसी तरह कशिश हमलावरों के चंगुल से छूटकर शोर मचाते हुए भाग खड़ा हुआ। कशिश ने मामले की जानकारी तत्काल अपने पिता को फोन पर दी। पिता ने 112पर काल कर पुलिस को सूचना दी। खानपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची लेकिन सभी हमलावर भाग निकलने में कामयाब रहे।
सी ओ स्याना भास्कर मिश्रा ने घटनास्थल का दौरा कर घटना का जायजा लिया और पुलिस को हमलावरों को शीघ्र तलाश कर कानून के हवाले करने के निर्देश दिए। घटना के संबंध में उन्होंने बताया है कि हमलावरों में से एक युवक की बहिन से कशिश के प्रेम प्रसंग का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही है। एक हमलावर की पहचान हो चुकी है।शीध्र ही सभी को बंदी बना लिया जायेगा। घटना से समूचे क्षेत्र में सनसनी व्याप्त है।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल