जीवन में सफलता पाने के लिए समय प्रबंधन और अनुशासन आवश्यक – आईपीएस बब्लू कुमार
जीएनआईओटी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज, ग्रेटर नोएडा में नवप्रवेशित पीजीडीएम विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का किया आयोजन
आज के युवाओं को वो स्किल्स सिखानी जरूरी हैं जिससे उन्हें न अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकें – रमेश अग्रवाल
विद्यार्थियों की जीवन में सफलता पाने के लिए निरंतर अभ्यास की जरूरत -मोटिवेशनल स्पीकर सागर सिन्हा
ग्रेटर नोएडा:दिल्ली एनसीआर के ग्रेटर नोएडा में स्थित देश की नामचीन मैनेजमेंट संस्था जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, जीआईएमएस में पीजीडीएम कोर्स में नवप्रवेशित द्वितीय बैच के विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन गया।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नए छात्रों को उनके नए शैक्षिक यात्रा की शुरुआत से पहले पूरी तरह से तैयार करना और उन्हें संस्थान की संस्कृति, पाठ्यक्रम, और अपेक्षाओं से परिचित कराना है।
आज के इस ओरिएंटेशन कार्यक्रम में संस्था द्वारा संचालित प्रोफेशनल पीजीडीएम कोर्स के सभी पहलुओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई । इस दौरान नवप्रवेशित छात्रों को प्रमुख संकाय सदस्यों और विभिन्न उद्योग विशेषज्ञों से भी मिलने का अवसर प्राप्त हुआ, जिन्होंने छात्रों को उनके पेशेवर जीवन की शुरुआत के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया ।
आज के इस कार्यक्रम की शुरुआत *संस्था के चेयरमैन डॉ राजेश गुप्ता, वाईस चेयरमैन गौरव गुप्ता, संस्था के सीईओ स्वदेश कुमार सिंह, निदेशक डॉ भूपेंद्र सोम, मुख्य अतिथि एडिशनल कमिश्नर ऑफ़ पुलिस आईपीएस बबलू कुमार , न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर कंपनी के एजीएम एचआर आदित्य घिल्डयाल, अग्रवाल पैकर्स & मूवर्स लिमिटेड कंपनी के चेयरमैन रमेश अग्रवाल, डाबर इंडिया लिमिटेड कंपनी के बिज़नेस हेड अमित जवार, विख्यात मोटिवेशनल वक्ता सागर सिन्हा, संस्था के कार्पोरेट मेंटर एवं विश्व विख्यात टीसीएस कंपनी मैनेजर आशीष कुमार* आदि लोगों के द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया I तत्पश्चात गणेश वंदना के साथ आज के इस ऐतिहासिक ओरिएंटेशन प्रोग्राम की विधिवत शुरुवात हुई I
प्रमुख वक्ता के रूप में सर्वप्रथम एडिशनल कमिश्नर ऑफ़ पुलिस आईपीएस बबलू कुमार ने उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए समय प्रबंधन और अनुशासन के महत्व को स्पष्ट किया। उन्होंने बताया कि ये दोनों गुण न केवल शैक्षिक सफलता में सहायक होते हैं, बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने छात्रों को यह भी सलाह दी कि वे अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए समर्पण और ईमानदारी के साथ काम करें, और समय के महत्व को समझें। आईपीस बबलू कुमार के विचारों ने छात्रों को प्रेरित किया और उन्हें अपने भविष्य के लिए एक ठोस दिशा और अनुशासन का महत्व समझाया। इस प्रेरणादायक सत्र के दौरान छात्रों ने उत्सुकता और ध्यानपूर्वक उनकी बातों को सुना और अपने जीवन में इन्हें लागू करने के प्रति प्रतिबद्धता जताई।
न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर कंपनी के एजीएम एचआर आदित्य घिल्डयाल ने ओरिएंटेशन प्रोग्राम में उपस्थित सभी नए छात्रों को ट्रेंडिंग इंडस्ट्रीज़ के महत्व और भविष्य की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर श्री घिल्डयाल ने छात्रों को वर्तमान उद्योग रुझानों और उन्हें एक सफल करियर बनाने में कैसे सहायता कर सकते हैं, इस पर महत्वपूर्ण विचार साझा किए। घिल्डयाल ने अपने संबोधन में कहा, “आज के तेजी से बदलते कारोबारी माहौल में, ट्रेंडिंग इंडस्ट्रीज़ को समझना और उनमें करियर बनाने के अवसरों को पहचानना अत्यंत महत्वपूर्ण है। टेक्नोलॉजी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सस्टेनेबल टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों में विकास के अवसर बढ़ रहे हैं और इन उद्योगों में प्रवेश करने से छात्रों को न केवल उच्च वेतन और करियर विकास के अवसर मिल सकते हैं, बल्कि उन्हें नवीनतम तकनीक और नवाचारों के साथ काम करने का भी मौका मिलेगा।
डाबर इंडिया लिमिटेड कंपनी के बिज़नेस हेड अमित जवार ने सत्र के दौरान मैनेजमेंट के नए छात्रों को भविष्य की चुनौतियों और उद्योग में सफल होने के उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर जवार ने छात्रों को व्यावसायिक दुनिया की वास्तविकताओं से अवगत कराया और उन्हें पेशेवर जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए आवश्यक दृष्टिकोण और कौशल पर जोर दिया। जवार ने अपने संबोधन में बताया कि उद्योग में तेजी से बदलते ट्रेंड्स, तकनीकी नवाचार और वैश्विक प्रतिस्पर्धा की वजह से आने वाली चुनौतियाँ बहुत बड़ी हो सकती हैं। उन्होंने छात्रों को इन चुनौतियों के प्रति तैयार रहने और समाधान के लिए रणनीतियाँ विकसित करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों को यह भी सलाह दी कि वे अपने कौशल को निरंतर अपडेट करें और सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए रखें। श्री जवार ने नेटवर्किंग और सही मार्गदर्शन के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि एक मजबूत पेशेवर नेटवर्क और मेंटरशिप से करियर की दिशा और विकास में महत्वपूर्ण सहायता मिल सकती है। तत्पश्चात अग्रवाल पैकर्स & मूवर्स लिमिटेड के चेयरमैन रमेश अग्रवाल ने सभी छात्रों को स्टार्ट-अप संस्कृति और उद्यमिता की दिशा में प्रेरित किया। इस अवसर पर, अग्रवाल ने युवा पीढ़ी को अपने उद्यमी सपनों को साकार करने के लिए प्रेरणा प्रदान की और स्टार्ट-अप्स की दुनिया में कदम रखने के महत्व पर जोर दिया। श्री अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा, “आज के दौर में, स्टार्ट-अप्स केवल नए व्यवसायिक अवसर नहीं प्रदान करते, बल्कि ये नवाचार, स्वतंत्रता और आत्मनिर्भरता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम भी हैं। छात्रों के पास अपने विचारों को वास्तविकता में बदलने का अनूठा मौका है। एक सफल स्टार्ट-अप केवल आर्थिक लाभ ही नहीं, बल्कि सामाजिक और व्यक्तिगत संतोष का भी स्रोत हो सकता है।”श्री अग्रवाल ने छात्रों को बताया कि उद्यमिता न केवल रोजगार के अवसर पैदा करती है, बल्कि यह व्यक्तिगत विकास और समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में भी योगदान देती है। उन्होंने बताया कि हर स्टार्ट-अप को चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन सही दृष्टिकोण और मेहनत के साथ इन चुनौतियों को अवसरों में बदला जा सकता है। श्री अग्रवाल ने छात्रों को प्रोत्साहित किया कि वे अपने विचारों और सपनों को न केवल मस्तिष्क में रखें बल्कि उन्हें वास्तविकता में बदलने के लिए सक्रिय कदम उठाएं। स्टार्ट-अप शुरू करने के लिए आवश्यक संसाधनों, नेटवर्किंग और मार्गदर्शन पर भी उन्होंने चर्चा की और छात्रों को इसके महत्व के बारे में बताया।
कार्यक्रम के अंतिम वक्ता के रूप में मंच पर विख्यात मोटिवेशनल स्पीकर, फाइनेंस एडुकेटर एवं बिज़नेस कोच सागर सिन्हा उपस्थित हुए । प्रसिद्ध फाइनेंस एडुकेटर और बिजनेस कोच सागर सिन्हा ने आज आयोजित ओरीएंटेशन प्रोग्राम में अपने प्रेरणादायक वक्तव्य से सभी उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अपने क्षेत्र में अद्वितीय अनुभव और विशेषज्ञता के साथ, श्री सिन्हा ने प्रतिभागियों को वित्तीय प्रबंधन और व्यवसाय की सफलता के प्रति नई दृष्टि प्रदान की।
श्री सिन्हा ने अपने भाषण में कहा, “आधुनिक व्यवसायिक और वित्तीय परिदृश्य में सफलता प्राप्त करने के लिए, हमें अपने दृष्टिकोण और रणनीतियों में निरंतर सुधार करने की आवश्यकता है।एक स्पष्ट और सटीक वित्तीय योजना के बिना, व्यवसाय की सफलता एक चुनौती हो सकती है।” सागर सिन्हा ने प्रतिभागियों को यह भी बताया कि कैसे वित्तीय शिक्षा केवल व्यावसायिक सफलता ही नहीं, बल्कि व्यक्तिगत जीवन में भी महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने कहा, “वित्तीय साक्षरता एक ऐसा उपकरण है जो आपके आर्थिक फैसलों को बेहतर बना सकता है और आपको आर्थिक सुरक्षा प्रदान कर सकता है।”
जीएनआईओटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया की ओरियंटेशन कार्यक्रम का विद्यार्थियों के जीवन में एक अहम रोल होता है तथा इस पल को विद्याथियों के जीवन में यादगार बनाने के लिए संस्था हमेशा प्रयासरत रहती है और इसी के तहत इस तरह के विश्वप्रसिद्ध वक्ताओं को संस्था द्वारा आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया को जीएनआईओटी समूह शिक्षा के क्षेत्र में सन २००१ से कार्य कर रहा है तथा विगत २४ वर्षों में संस्था द्वारा कई तरह के आयाम स्थापित किया गया है। अभी हाल में ही इस समूह के इंजीनियरिंग कॉलेज को राष्ट्रीय स्तर पर ग्रेडिंग करने वाली संस्था नैक द्वारा ए+ ग्रेडिंग से नवाजा गया है। वर्तमान में संस्था में देश के २२ राज्यों के विद्यार्थी अध्यनरत है।
जीआईएमएस संस्था के सीईओ स्वदेश कुमार सिंह जी ने बताया की संस्था में पीजीडीएम के सत्र २०२४-२६ के लिए नवप्रवेषित विद्यार्थियों के लिए इस तरह के भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया की इस ओरिएंटेशन कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नवप्रवेशित विद्यार्थियों को एक अज्ञात परिसर के माहौल, उसके संकायों और बुनियादी ढांचे से परिचित कराना है। यह उन्हें पढ़ाई के साथ आवश्यक संबंध बनाने और अन्य साथियों के बीच नेटवर्क विकसित करने में सक्षम बनाता है। ओरिएंटेशन कार्यक्रम का लक्ष्य विद्यार्थियों को संस्थान के नियमों और शैक्षणिक मानकों से परिचित कराना, छात्रों को उनके सहपाठियों से परिचित कराना और अन्य संस्थागत सदस्यों के बारे में सीखना है जो विद्यार्थियों को सफल होने में मदद करेंगे। सीईओ श्री स्वदेश सिंह ने अपने उद्बोधन में सर्वप्रथम संस्थान के इस अभूतपूर्व प्रयास के लिए अपने सभी टीम मेंबर यथा आउटरीच, शिक्षक गण व समस्त स्टाफ का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें शुभकामनाये दी तत्पश्चात उन्होंने आये सभी नए छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीएनआईओटी प्रबंधन अधययन संस्थान उनके आने वाले बेहतर करियर के लिए एक नया अध्याय लिखने जा रहा है श्री सिंह ने कहा कि छात्रों के उन्नत भविष्य के लिए जिन संसाधनों की आवश्यकता पड़ेगी वो उन्हें उपलब्ध कराने के लिए पूर्णतया प्रतिबद्ध हैं ।
संस्था के कॉरपोरेट मेंटर एवं टीसीएस कंपनी के मैनेजर आशीष कुमार ने कॉरपोरेट जगत की चुनौतियों और उसके समाधान की विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए भविष्य में संस्था द्वारा ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट के क्षेत्र में पूर्ण सहयोग की बात की।
संस्था के निदेशक डॉ भूपेंद्र सोम ने बताया की आज इस कार्यक्रम के साथ ओरियंटेशन सप्ताह की शुरुआत होगी जिसमें भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में देश के नामचीन कॉरपोरेट जगत के एक्सपर्ट्स को आमंत्रित किया गया है जो नवप्रवेशित विद्यार्थियों से रूबरू होंगे। डॉ सोम ने संस्थान के सभी सदस्यों व आये नए छात्रों को अपनी शुभकामनाये दी और एक उत्तम भविष्य निर्माण के लिए उन्होंने सभी छात्रों को प्रोत्साहित किया ।
संस्था के आउटरीच विभाग के समूह प्रमुख पंकज कुमार एवम पीजीडीएम आउटरीच प्रमुख रंजन अभिषेक ने बताया की आज के इस ओरिएंटेशन कार्यक्रम में नवप्रवेशित विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों के अलावा देश के विभिन्न हिस्सों से मैनेजमेंट शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाले बड़ी संख्या में शिक्षक भी शामिल हुए और इस दौरान समस्त शिक्षकों को संस्था द्वारा सम्मानित किया गया।
आज के इस कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन संस्था की डीन ओएसडबल्यू डॉ शालिनी शर्मा और प्रोफसर सिल्की गौर ने किया एवं आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में *संस्था के उपनिदेशक डॉ रुचि रायत, एडिशनल निदेशक चंद्रकांत सिंह, ऑपरेशन प्रमुख अमित रंजन, डीन डॉ यामिनी पांडे, प्रोफेसर मुदित तोमर, प्रोफेसर निशांत सिंह, डिजिटल प्रमुख हृषव रवि समेत समस्त फैकल्टी एवं स्टाफ का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा,
रिपोर्ट -ओमप्रकाश गोयल मुख्य संपादक ग्लोबल न्यूज 24×7