जब तक गांव की समस्याओं का समाधान नहीं होगा जब तक धरना जारी रहेगा- बबीता
दनकौर :सलारपुर अंडरपास पर चल रहा है निश्चित कालीन धरना जारी है ग्रामीणों का आरोप है कि गांव को जोड़ने वाली पुरानी सड़क को यमुना विकास प्राधिकरण जबरन तोड़ना चाहता है सुभाष वर्मा ने बताया रास्ते को लेकर गांव वाले 16 तारीख से धरने पर सलारपुर अंडरपास के नीचे बैठे हुए हैं आज आठवां दिन हो चुका है जिसकी अध्यक्षता महिला महेंद्री ने व संचालक बबीता ने की बबीता ने कहा जब तक हमारी समस्याओं का समाधान नहीं होगा हम धरने पर बैठे रहेंगे ,इस मौके पर उदय प्यारी अतरो नारायणी महेनदरी सुनीता शीला राजेनदरी बीरबती यशोदा शीला अमरबती राजो गीता विमला जग्गो बेद पाल शर्मा मकनपुर खादर राजेंद्र सोलंकी मकनपुर खादर सुनील शर्मा मकनपुर खादर कन्हैया भगत भगवान सिंह तेज सिंह प्रताप जीत नाथ भिखारी प्रधान सतपाल मगु मास्टर डमबर खेरली महावीर सुबे राम अर्जुन प्रधान रणवीर सुनील सुदेश कसाना सुमित कसाना यह लोग सब 8 दिन से दिन रात धरने पर बैठे हुए हैं,