ग्रेटर नोएडा

लीलू( गुरूजी) रूपबास बने किसान मज़दूर संघर्ष मोर्चा के मेरठ मण्डल संगठन मंत्री 

ग्रेटर नोएडा:आज किसान मज़दूर संघर्ष मोर्चा की बैठक गाव रूपबास में लीलू गुरूजी के आवास पर हुई जिसकी अध्यक्षता चीता प्रधान एवं सचालन करतार सिंह चौहान ने किया इस सम्बन्ध में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा विकास प्रधान ने कहा की संगठन दादरी क्षेत्र के किसानों की लड़ाई मज़बूती से लड़ेगा प्राधिकरण से प्रभावित ग्रामों में विकास के नाम पर खानापूर्ति हो रही है गांवों में पानी भरा पड़ा है रास्ते टूटे पड़े हैं किसान पिछले लंबे समय से आबादी बैकलीज एवं 10% भूखंड की माँग कर रहे हैं संगठन जल्द ही किसानो की समस्याओं को लेकर दादरी तहसील पर आनदोलन करेगा जेवर तहसील पर 10 सितंबर को होने वाली पंचायत को लेकर गांवों में जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है इस सम्बन्ध में संगठन के ज़िला अध्यक्ष ज़ुबैर भाटी वे कहा की जेवर एयरपोर्ट से प्रभावित किसानों की समस्याओं को लेकर महापंचायत की जा रही है इस मौक़े पर संगठन का विस्तार करते हुए लीलू गुरुजी को मेरठ मंडल का संगठन मंत्री करतार सिंह चौहान को तहसील संयोजक ख़ालिद को जिला सचिव व रिंकू कसाना को ज़िला सचिव युवा मोर्चा नियुक्त किया गया इस मौक़े पर डा विकास प्रधान आलोक नागर कृष्ण नागर हरेंद्र नागर अरूण नागर आशु अटटा ज़ुबैर भाटी मनीष नागर मनीष खारी अब्दुल नईम खालिद अनिश त्यागी रिकू कसाना सहित आदि लोग मौजूद रहे,

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!