धूमधाम से निकली कलश यात्रा
बुलंदशहर:श्री श्याम शाखा युवा मंडल के तत्वाधान में आज श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ से पहले शुभ कलश यात्रा निकाली गई रविवार को कलश यात्रा बैंड बाजा के साथ गंगा मंदिर से चौक बाजार होती हुई राजराजेश्वर मंदिर पर संपन्न हुई कलश यात्रा में महिलाएं पीले वस्त्र पहनकर सर पर कलश लेकर चल रही थीं जिनकी शोभा देखते ही बनती थी कथा व्यास परम श्रद्धेय विजय कृष्ण जी महाराज निवासी वृंदावन धाम के आगे आगे बैंड बाजा के साथ डीजे पर बज रहे भजनों के साथ सभी श्रद्धालु नाचते गाते चल रहे थे कई जगहों पर कलश यात्रा का फूलों की वर्षा का स्वागत किया गया
संजय गोयल ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा विजय कृष्ण जी महाराज बृजवासी के मुखारविंद से दिन रविवार दोपहर 1:00 से सांय 5:30 बजे तक कही जाएगी श्रीमद् भागवत कथा 8 सितंबर से 14 सितंबर तक चलेगी कथा के पहले दिन महाराज श्री के मुख से भागवत महत्व व भक्ति ज्ञान वैराग्य कथा का वर्णन किया गया सोमवार को सुख आगमन भीष्म स्तुति कपिल चरित्र ध्रुव चरित्र का वर्णन होगा भक्तगण समय से पहुंचकर अपना स्थान ग्रहण करें और भागवत कथा की अमृत वर्षा का आनंद लें आज कलश यात्रा में यजमान श्री मनोज तायल एवं उनकी धर्मपत्नी रेनू तायल , अतुल कृष्णदास एडवोकेट एवं उनकी धर्मपत्नी लक्ष्मी राजपूत एवं दीपेन गांगुली, अनिल गुप्ता, विकास अग्रवाल एडवोकेट, संजय गोयल, नमन अग्रवाल, पवन कुमार, चंद्र प्रकाश, हिमांशु शर्मा, हरेंद्र गोयल और काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं