बुलन्दशहर

जर्जर खडंजा के स्थान पर सड़क बनवाने की मांग 

ग्रामीणों को आने से जाने में हो रही काफी परेशानी

छतारी : रविवार को गांव कीरतपुर के लिए रजवाहे से जाने वाला खडंजा बुरी जर्जर हो गया है। बरसता के बाद खड़ंजे हो रहे गहरे गढ्ढों में जगह-जगह जल भरा हो गया है। खड़ंजे पर जगह-जगह जल भरा होने से ग्रामीणों को आने-जाने में काफी परेशान ही हो रही है। ग्रामीण विनोद कुमार ने बताया मुख्य मार्ग पर जल भरा होने से ग्रामीणों को खेत से चारा लाने में काफी परेशानी हो रही है। गांव के लोग खड़ंजे पर हो रहे जलभराव से होकर निकलने के लिए मजबूर हैं। ग्रामीण संजय सिंह ने बताया सालाबाद चौढेरा रजवाहे से गांव की दूरी करीब तीन सौ मीटर है। सड़क में गड्ढे होने के कारण छात्र-छात्राओं को स्कूल आने जाने में भी काफी परेशानी होती है। ग्राम प्रधान विमल राघव ने बताया सड़क बनवाने के लिए शिकायती पत्र दिया है। ग्राम प्रधान ने जिला पंचायत अध्यक्ष अंतुल तेवतिया को शिकायती पत्र भेजते हुए सड़क निर्माण की मांग की है।

रिपोर्टर उपेंद्र शर्मा

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!